Baramula Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर - Web India Live

Breaking News

Baramula Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के बारामुला ( Baramula Encounter ) जिले के सोपोर इलाके में मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सिक्योरिटी फोर्सेज ने एक आतंकी को मार गिराया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात सोपोर के पेठसीर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली।

यह भी पढ़ेंः Encounter In Pulwama: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पुलवामा में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

सर्च अभियान के दौरान जैसे-जैसे सुरक्षा बलों के जवान आतंकी के करीब पहुंच रहे थे, वैसे-वैसे उसकी घबराहट बढ़ रही थी। इस बौखलाहट में उसने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। मंगलवार तड़के आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया, जिसके जवाब में एक आतंकी मार गिराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है। हालांकि शव अब तक कब्जे में नहीं लिया जा सका है। सर्च अभियान अब भी जारी है। हो सकता है इलाके में और भी आतंकी छिपे हों। वहीं पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके में मोबाइल इंटरनेट सर्विस रोक दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Hurriyat Conference पर बड़े एक्शन की तैयारी, UAPA के तहत केंद्र दोनों धड़ों पर लगा सकती है प्रतिबंध

सोमवार को दो आतंकी किए ढेर, एक सीआरपीएफ जवान जख्मी
घाटी से आतंक के सफाए में जुटी सेना के जवानों ने सोमवार को भी दो आतंकियों को मार गिराया था। दरअसल पुलिस ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और दो आतंकियों को मार गिराया।
श्रीनगर शहर मे ही एक और घटना में ईदगाह इलाके में सीआरपीएफ के बंकर पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हो गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WorgiM

No comments