कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा रखने से हुई काॅन्ट्रोवर्सी, विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना - Web India Live

Breaking News

कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा रखने से हुई काॅन्ट्रोवर्सी, विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के पूर्व 2 बार के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का 21 अगस्त 2021 को निधन हो गया। लखनऊ में उनकी श्रद्धांजलि सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पर इस सभा में कुछ ऐसा हुआ जिससे एक नई काॅन्ट्रोवर्सी पैदा हो गई। दरअसल इस सभा में कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर भारत का तिरंगा झंडा ढंका हुआ था। पर काॅन्ट्रोवर्सी तब हुई जब तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा रख दिया गया। जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तो उन्होंने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पार्थिव शरीर के ऊपर ढंके हुए तिरंगे पर बीजेपी का झंडा रख दिया। बीजेपी ने ट्विटर पर इसकी फोटोज़ पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़े - Kalyan Singh: कल्याण सिंह ने पढ़ी पत्रिका की खबर, तुरन्त खुलवाया हिंदी विभाग

कल्याण सिंह की अंतिम इच्छा का सम्मान

कल्याण सिंह (Kalyan Singh) ने जब फिर से बीजेपी ज्वाॅइन की थी तब उन्होंने कहा था कि "संघ और भाजपा के संस्कार मेरे रक्त की बूंद-बूंद में समाए हुए हैं। और इसलिए मेरी इच्छा है कि जीवनभर भाजपा में रहूं और जीवन का जब अंत होने का हो, तो मेरा शव भी भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लिपटकर जाए।" ऐसा कह्ते हुए वो भावुक हो गए थे। ऐसे में कई लोग इसे कल्याण सिंह की अंतिम इच्छा का सम्मान बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जेपी नड्डा ने कल्याण सिंह की अंतिम इच्छा पूरी की है। ऐसे में इसे तिरंगे झंडे के अपमान के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

राष्ट्रीय ध्वज संहिता

भारतीय ध्वज संहिता 2002 के भाग III की धारा IV के अनुसार किसी दूसरे झंडे को राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा या ऊपर नहीं लगाया जाएगा। किसी अन्य झंडे को राष्ट्रीय झंडे के बराबर भी नहीं रखा जाएगा। न ही कोई दूसरी वस्तु उस ध्वज दंड के ऊपर रखी जाएगी, जिस पर झंडा फहराया जाएगा। इन वस्तुओं में फूल अथवा मालाएं व प्रतीक भी शामिल है। ऐसे में कई लोग भारतीय झंडे के ऊपर बीजेपी के झंडे को रखना गलत बता रहे हैं।

यह भी पढ़े - कल्याण सिंह के जीवन में इन चार घटनाओं की है बड़ी अहमियत, जानकर हैरान रह जाएंगे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kbn51Q

No comments