वैक्सीनेशन महाअभियान: साधु संत और भिखारियों के लिए होंगे अलग सेंटर, बनेंगे पीडब्ल्यूआई काउंटर - Web India Live

Breaking News

वैक्सीनेशन महाअभियान: साधु संत और भिखारियों के लिए होंगे अलग सेंटर, बनेंगे पीडब्ल्यूआई काउंटर

भोपाल। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए बुधवार से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में करीब साढ़े नौ हजार केन्द्रों पर वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें उन लोगों को भी शािमल किया जाएगा, जिनके पास कोई पहचान या परिचय पत्र नहीं है। इसके लिए अलग से सेंटर बनाए जाएंगे। साधु संत, कचरा और पन्नी बीनने, खानाबदोश या वह लोग जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है उन्हें शामिल किया जाएगा। इसके लिए कोविन पोर्टल पर पर्सन विदाउट आईडेंटिटी कार्ड (पीडब्ल्यूआई) का स्पेशल सेशन बनाकर एंट्री की जाएगी। हर जिले में फि लहाल एक पीडब्ल्यूआई साइट बनाई गई है। जरूरत पडऩे पर इसे बढ़ाया भी जा सकेगा।


वैक्सीन के पर्याप्त डोज उपलब्ध (23 अगस्त को )
जिला - कोविशील्ड - कोवैक्सीन - कुल - महाभियान का टारगेट

मप्र - 29,36,070 - 2,68,740 - 32,04,810 - 31,77,000
भोपाल - 76,440 - 23,270 - 99,710 - 1,00,000

---------------------
सेकंड डोज लगवाने लोगों के मोबाइल पर पहुंचे मैसेज और कॉल:

आज से शुरू हो रहे दो दिन के वैक्सीनेशन महा अभियान में करीब 31 लाख 77 हजार लोगों के टीकाकरण का टारगेट रखा गया है। जिन लोगों का सेकंड डोज बाकी है उन्हें मंगलवार को डिस्टिक्ट कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (डीसीसीसी) से फोन कॉल और एसएमएस भेजकर दूसरा डोज लगवाने का बुलावा भेजा गया है।
-- -- -- -- --

अपील

लोगों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन कराने आएं। हमारा टारगेट है कि दिसंबर तक 18 प्लस की सौ फीसदी आबादी को दोनों डोज लग जाएं। जिन्होंने अब तक एक भी टीका नहीं लगवाया वे अविलंब पहला डोज लगवा लें।

डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री

कोविड से वैक्सीनेशन के बाद लोग कम बीमार हुए है। अगर हम टीकाकरण महा अभियान में सफ लता हासिल करते हैं तो कोविड 19 की महामारी पर हम निश्चित ही विजय प्राप्त करेंगे।
डॉ लोकेन्द्र दवे, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल

लोगों से बस यही कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन के बाद संक्रमण में खासी कमी आई है। ऐसे में लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए।
डॉ. प्रभाकर तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

-- -- -- -- --

वैक्सीन से पहले यह करें

- स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी वैक्सीन ले सकती हैं.
- टीकाकरण के दिन अल्कोहल या फि र अन्य किसी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए

- अगर आपको किसी दवा या ड्रग से एलर्जी है तो डॉक्टर को जरूर बताएं
- वैक्सीन लेने से पहले अच्छे से खाना खाएं, अगर कोई नियमित दवा चल रही है तो वे ले सकते हैं

- टीके से पहले रिलेक्स रहें, अगर आप बहुत ज्यादा घबराते हैं तो काउंसिलिंग ले सकते हैं
- डायबिटीज या ब्लड प्रेशर हो तो इसकी जांच जरूर करा लें

- कैंसर के मरीज हो और कीमोथैरेपी चल रही हो तो डॉक्टर की सलाह लें
- जो लोग एक से डेढ़ महीने पहले संक्रमित हुए उन्हें वैक्सीन से बचना चाहिए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3grfZ8w
via

No comments