नए वाहनों पर बेहतरीन ऑफर, 5 हजार में बाइक, 90 प्रतिशत फायनेंस पर कार - Web India Live

Breaking News

नए वाहनों पर बेहतरीन ऑफर, 5 हजार में बाइक, 90 प्रतिशत फायनेंस पर कार

भोपाल. त्योहारों के चलते ऑटोमोबाइल में जमकर बूम आ रहा है। चूंकि २८ अक्टूबर को गुरु पुष्य नक्षत्र योग बन रहा है, वहीं धनतेरस पर भी खरीदी का शुभ संयोग रहेगा। इस कारण वाहनों के शोरूम सजकर तैयार हो चुके हैं। जिनमें नए वाहनों की खरीदी पर जहां एक ओर कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बहुत कम डाउन पेमेंट पर आपको बाइक और कारें मिल रही है। इसलिए अगर आप भी नए वाहनों की खरीदी करने वाले हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें।

आकर्षक ऑफर्स और फायनेंस सुविधा

खरीदारी के रुझान को देखते हुए विभिन्न कंपनियां आकर्षक ऑफर्स और अफोर्डेबल फाइनेंस की सुविधा दे रही हैं। कई मॉडल्स पर 15 हजार से लेकर एक लाख तक का डिस्काउंट व अन्य ऑफर दिए जा रहे हैं।


दोपहिया में ये हैं ऑफर
1. कम से कम डाउन पेमेंट 4,999 रुपए में
गाड़ी उपलब्ध।
2. क्रेडिट कार्ड में आकर्षक कैश बैक।
3. दो से तीन हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस

 

कार कंपनियों के ऑफर
1. 85-90त्न तक फाइनेंस की सुविधा
2. विभिन्न कंपनियां दे रही 1 लाख रुपए से ज्यादा की छूट
3. विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड में आकर्षक कैश बैक

 

ईवी का क्रेज..

भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारें फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में सामने आ रही हैं, जहां ये न सिर्फ लोगों को पेट्रोल और डीजल के खर्च से निजात दिलाएंगी, बल्कि पर्यावरण को भी पॉल्यूशन फ्री रखने में मददगार साबित हो रही हंै। यही वजह है कि इनको लोकर भारतीयों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। गत दो माह में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री को देखते हुए इवी कंपनियां इस त्योहारी सीजन में बिक्री में ग्रोथ की उम्मीद जता रही है।

 

गुरु पुष्य नक्षत्र मिनी धनतेरस सा संयोग
दीपोत्सव से पहले 28 अक्टूबर को 7 साल बाद मिनी धनतेरस यानी गुरु पुष्य विशेष संयोग लेकर आ रहा है। इस दिन रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग भी रहेगा। ये संयोग खरीदारी के लिए शुभ रहेंगे।


वाहन खरीदने का मुहूर्त-समय
सिद्धि योग सुबह 6.38 से 9.41 बजे तक
शुभ का चौघडिय़ा सुबह 6.38 से 8.01 बजे तक
शुभ का चौघडिय़ा शाम 4.20 से 5.44 बजे तक

 

टू-व्हीलर में पर्याप्त स्टॉक डीलर्स के यहां बना हुआ है। इस बार फोर व्हीलर की डिमांड ज्यादा है। पुष्य नक्षत्र के लिए भी काफी बुकिंग हुई है।
-आशीष पांडेय, अध्यक्ष, भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसो.

 

कारों की बुकिंग तो खूब हो रही लेकिन डिमांड के हिसाब से सप्लाई नहीं हो रही। इसका कारण चिप का संकट होना है। हालांकि अब स्थिति में सुधार होता दिख रहा है।
रमेश नेनवानी, ऑटोमोबाइल कारोबारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XH70K9
via

No comments