पढ़े भोपाल अभियान: संत कॉलेज की छात्राओं ने बोरवन पार्क में 45 मिनट पढ़ीं किताबें - Web India Live

Breaking News

पढ़े भोपाल अभियान: संत कॉलेज की छात्राओं ने बोरवन पार्क में 45 मिनट पढ़ीं किताबें

 भोपाल। संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट फाॅर वूमेन की छात्राओं ने मंगलवार को बोरवन पार्क में 45 मिनट किताबें पढ़ी। यहां 30 से ज्यादा छात्राएं कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारियां को लेकर पार्क पहुंचीं थीं। इसी दौरान पढ़े भोपाल अभियान के तहत उन्होंने सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक पुस्तकें पढ़ीं।

इसी तरह कॉलेज परिसर में भी 250 से अधिक छात्राअों ने पढ़े भोपाल अभियान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के टीचर्स ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और खुद भी किताबें पढ़ीं।

संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डाॅ. आशीष ठाकुर ने कहा कि इस अभियान को विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करने में सार्थक बताया। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि राजभवन के निर्देश पर अभियान चलाया गया था, जो कि हायर एजुकेशन एवं बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।

No comments