अभा सिंधी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाषा व राजनीतिक पर हुई चर्चा, देशभर से 70 से अधिक प्रतिनिधि हुए शामिल
भोपाल। सिंधी समाज की अग्रणी सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सिंधी समाज की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को समाप्त हुई। इसमें देशभर से 70 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए साथ ही युवा शाखा एवं महिला शाखा के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष वासुदेव कलवानी ने की। समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश जसवानी ने बताया कि बैठक में सभी राजनीतिक दलों से समाज के नेताओं को नगर निगम, विधान सभा, लोकसभा, विधान परिषद के अलावा संगठन में समुचित प्रतिनिधित्व दिए जाने के साथ ही सिंधी भाषा के समुचित विकास व उत्थान पर भी चर्चा की गई। इन मुद्दों पर रखे विचार दो दिनी इस बैठक में जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष वासुदेव कलवानी ने स्वागत भाषण दिया, वहीं राजस्थान से आए संरक्षक खेमचंद तेजवानी ने राजनीति में किस तरह से आगे बढ़ा जाए इस पर विस्तार से चर्चा की इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश मीरचंदानी ने भी समाज के लोगों से राजनीति में पर्याप्त दिलचस्पी लेने का आव्हान किया। राष्ट्रीय सह अध्यक्ष त्रिलोक दीपानी ने संगठन की दुद्रढ़ता पर विस्तार से रोशनी डाली और सिंधी जाति बावत जानकारी दी। इसी तरह महाराष्ट्र से आए संरक्षक रमेशकुमार तनवानी एवं मोहनलाल कोटवएानी ने सामाजिक गतिविधियों के विस्तार पर अपने विचार रखे जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगाराम कटारिया ने समाज को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर जोर दिया। इसी तरह नवनियुक्त मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक समाज सेवी राजकुमार माखीजा ने संगठन की मजबूती और इसके विस्तार की योजना से अवगत कराया। मुम्बई से आई महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोना पारदासानी ने समाज के भीतर महिलाओं की भूमिका पर विचार रखे। इसके अलावा झमटमल थारवानी, पीताम्बर पेटनानी, उद्योगपति मनीष घई ने भी राजनीति में आगे बढ़ने के लिए सभी समाजों से बेहतर तालमेल एवं संबंधों पर जोर दिया। युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश दुलहानी ने युवाओं की समाज व राजनीति में भूमि पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम में कटनी शहर के दो सौ से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह का संचालन सुरेश जसवानी ने किया जबकि छत्तीसगढ़ से आई महिला शाखा की राधा राजपाल ने आभार माना। बैठक में जयपुर से विजय पेसवानी, राजस्थान की पार्षद वर्षा कृपलानी, दर्शनलाल घई,मुरली बलवानी, राजेन्द्र मोटवानी, कन्हैयालाल पंजवानी, जयपाल छाबड़िया, कैलाश आसूदानी, नरेश चोटरानी, नानकराम बजाज, शंकरलाल नागवानी, लक्ष्मणदास नंदवानी, हंसराज टहिलानी सहित केई पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
सर्वसम्मति से पारित हुए ये प्रस्ताव
देश के सभी राजनीतिक दलों से सिंधी समाज को सत्ता व संगठन में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग, सभी राजनीतिक दलों से जहां सिंधी मतदाताओं की संख्या 5 हजार है, वहां नगर निगम में पार्षद का टिकट प्रदान करने, जहां 50 हजार मतदाता हैं, वहां से विधायक का उम्मीदवार बनाने, जहां 2 लाख से अधिक सिंधी भाषी मतदाता हैं, वहां से लोकसभा का टिकट प्रदान करने व राज्य सभा एवं राज्य विधान परिषद में स्थान देने की मांग और इसके लिए बनी कौर कमेटी को सक्रिय करने पर विचार राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद में देश के सक्रिय सिंधी भाषा का ज्ञान रखने, साहित्यकारों एवं कलाकारों समावेश, सिंधी भाषा के समुचित विकास के लिए भाषा को रोजगार से जोड़ने की मांग जो भी विद्यार्थी कक्षा 12वीं सिंधी भाषा में उत्तीर्ण करेगा, उसे सिंधी शिक्षक की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा प्रदान करने, ताकि लुप्त होती सिंधी भाषा का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके सभी राज्य सरकारों से अपने अपने राज्य में सिंधी साहित्य अकादमियों के गठन की मांग ताकि सिंधी भाषा, कला व साहित्य एवं संस्कृति का समुचित विकास हो सके अनेक प्रदेशों में सिंधी परिवार जो विभाजन के समय सिंध प्रदेश से आकर बसाए गए थे, उनके दुकानों, मकानों, जमीनों के पट्टों के प्रकरण आजादी के 70 साल बाद सुलझ नहीं पाए हैं, देश की सभी राज्य सरकारों के अगर इस तरह के प्रकरण लंबित हैं, तो जो भी सिंधी हिन्दु परिवार जिस स्थिति में जहां काबिज है, उसे वहां का पट्टे बनाकर प्रदान करे पाकिस्तान में निवास करने वाले सिंधी (हिन्दु) जो वहां की सरकार व अतिवादियों की कारगुजारियों से परेशान हैं, भारत सरकार उनकी समुचित सुरक्षा व मानव अधिकारों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सरकार पर दबाव डालने की केन्द्र सरकार से मांग जो भी सिंधी परिवार पाकिस्तान से भारत आना चाहते हैं, उन्हें तत्काल यहां की की नागरिकता प्रदान कर, उनके समुचित रोजगार, शिक्षा व पुर्नवास की व्यवस्था, की केन्द्र सरकार से मांग इसी तरह जो भी परिवार पाकिस्तान से यहां आकर देश विभिन्न हिस्सों में बीते तीन दशक में बस गए हैं, उनके लंबित नागरिकता प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर नागरिकता प्रदान करने की मांग की गई।
राजकुमार बने प्रदेश अध्यक्ष
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वासुदेव कलवानी ने कटनी के युवा समाज सेवी व समाज के समर्पित कार्यकर्ता राजकुमार माखीजा को आगामी दो साल के लिए मध्यप्रदेश शाखा का अध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें प्रत्येक जिला इकाई के गठन के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर देर शाम रंगारंग सिंधी गीत संगीत का भी आकर्षक कार्यक्रम हुआ।


No comments