जम्बूरी मैदान में संगीतमय श्री राम कथा, ज्ञानचंदानी ने लिया आशीर्वाद - Web India Live

Breaking News

जम्बूरी मैदान में संगीतमय श्री राम कथा, ज्ञानचंदानी ने लिया आशीर्वाद


भोपाल। जम्बूरी मैदान में चल रही संगीतमय श्री राम कथा में नरेश ज्ञानचंदानी ने पहुँचकर आशीर्वाद लिया। सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हिरालाल गुजर सहित हजारों की संख्या में श्रदालु उपस्थिति थे.अंतर्राष्टीय संत मुरलीधर महाराज जी ने कथा में भरत के प्रसंग सुनाते कहा जो राजा प्रजा को प्राण नहीं समझता वो नर्क में जाता है.इसलिए राजा को प्रजा के दुःख दर्द को दूर करें और जो वायदा किया है वो पुरे नही किये तो उसको माफी भी नही मिलती.प्रभु की भक्ति और सेवा करने का अवसर भी अगर किस्मत में लिखा होता है तभी मिलता है.इसलिए राम के नाम सिमरन करने से इस संसार से ही पार हो जाओगे नही तो भटकना पड़ेगा.अगर आप अपने बच्चों को अच्छा बनाना चाहते हो तो उनमें अच्छे संस्कार दो.तो वो बड़े होकर आपको सुख देगें.ब्रह्म मुहरत में उठने से फायदे है।



कथा में पार्षद गिरीश शर्मा, अविनिश भार्गव, करनसिंह पटेल, रमेश राहुवांसी, मिथलेश कुमार गौर, कमाल राजपाल, ए. पी. श्रीवास्तव, विनोद बीसे, ललित पांडे, बलवन्तसिंह रघुवंसी, रामबाबू शर्मा, विजय कथित, लालसिंह, अमझरा, देवी सिंह अमझरा, राहुल मालवीय, सुरेंद्र जी, गणेश राम नागर, उमेश सिंह, सूर्यकान्त द्विवेदी, शैतान सिंह लोधी, सोदान सिंह राजपूत, पांडुरंग भास्कर, खुशि लाल राजपूत, राजेश शुक्ला, नवीन बोडके, सुनील गुप्ता, आरसी सक्सेना, कामताप्रसाद द्विवेदी, मनोहर सोनी, पाठक जी, अनोखेलाल नई, बलिराम पटेल, आई एस राजपूत आदि मौजूद थे।

No comments