कमलनाथ के करीबियों पर आयकर का छापा, अश्विनी शर्मा ने कहा- मैं बीजेपी का आदमी हूं
भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग ने अश्विनी शर्मा के घर में छापेमार कार्रवाई की है। एएनआई के मुताबकि अश्विनी शर्मा मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के एसोसिएट हैं। कार्रवाई के दौरान जब उनसे सीएम कमलनाथ और उनके ओएसडी के बारे में पूछा गया तो अश्विनी ने कहा कि मैं भाजपा का आदमी हूं। बता दें कि रविवार सुबह ही आयकर विभाग ने कमलनाथ के करीबियों और उनके भांजे के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की है।
राज्य पुलिस की नहीं ली गई मदद
इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस की भी मदद नहीं ली। पहली बार सीआरपीएफ के जवानों को छापेमारी की कार्रवाई में शामिल किया गया। सूत्रों का कहना है कि शनिवार को दिल्ली से 150 सीआरपीएफ के जवान मध्यप्रदेश पहुंचे थे। जब शनिवार को 150 सीआरपीएफ जवानों की एक कंपनी दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही थी, तब राज्य के खुफिया अधिकारियों को संकेत मिल गए थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी और सहयोगियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई हो रही है।
आयकर सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ठोस इनपुट के बाद मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर, गोवा और दिल्ली में एक साथ देर रात 3 बजे कार्रवाई शुरू की गई। अमिता ग्रुप और मोजर बियर के दफ्तर भी खंगाले गए। दिल्ली में मिगलानी की दो लग्जरी कारों से डॉलर मिले हैं।
इंदौर में कई ठिकाने खंगाले गए
आयकर अफसरों ने छापेमारी के लिए इंदौर में एक ट्रैवल एजेंसी से गाडय़िां बुक कीं। प्लानिंग के तहत 15 अफसरों ने रात 3 बजे कक्कड़ के आवास पर दबिश दी। यहां विजय नगर स्थित शोरूम, बीएमसी हाइट्स स्थित ऑफिस, शालीमार टाउनशिप और जलसा गार्डन, भोपाल स्थित आवास पर जांच की गई।
Bhopal: I-T raid underway at residence of Ashwin Sharma, associate of Praveen Kakkar (OSD to Madhya Pradesh CM). Ashwin Sharma on being questioned about his association with Praveen Kakkar & MP CM says, "Main BJP ka aadmi hun." #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ewqpKdFo1n— ANI (@ANI) April 7, 2019
दस्तावेज बरामद
भोपाल के अंसल अपार्टमेंट में दो मकानों के साथ और प्लैटिनम प्लाजा में अश्विन शर्मा के घर में आयकर विभाग की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ IAS और IPS अधिकारियों द्वारा निवेश से संबंधित दस्तावेज कथित रूप से एक स्थान पर पाए गए हैं। आयकर विभाग ने रविवार को कमलनाथ से जुड़े लोगों के खिलाफ दिल्ली और मध्य प्रदेश में कम से कम 50 स्थानों पर कार्रवाई शुरू की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TXmkdH
via
No comments