दूसरे चरण के प्रचार में ताकत झोंकेंगे मोदी-राहुल, जानिए किसका कहां दौरा - Web India Live

Breaking News

दूसरे चरण के प्रचार में ताकत झोंकेंगे मोदी-राहुल, जानिए किसका कहां दौरा

भोपाल. पहले चरण का प्रचार खत्म होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अब दूसरे चरण के प्रचार में ताकत झोंकेंगे। देश में चार चरण का प्रचार पूरा हो जाने के कारण अब मध्यप्रदेश के दूसरे चरण के लिए दिग्गज नेताओं को समय अधिक मिलेगा। इसलिए 29 अप्रैल से ही प्रचार मैदान में दिग्गज होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी एक मई को होशंगाबाद सीट पर इटारसी में चुनावी सभा करेंगे।

जानिए दिग्गजों में किसका कहां दौरा

भाजपा : नरेंद्र मोदी- 01 मई को होशंगाबाद-इटारसी। बाकी दौरों की तारीख तय नहीं।
अमित शाह : 30 अप्रैल, 04 मई, 08 मई व 15 मई को संभावित। राजनाथ सिंह : 29 को भिंड में।

कांग्रेस : राहुल गांधी- 30 अप्रैल को टीकमगढ़-जतारा, खजुराहो-पन्ना व दमोह-पथरिया। 01 मई पिपरिया।
नवजोत सिंह सिद्धू- 29 अप्रैल को बैतूल, हरदा, भोपाल में ।

अखिलेश बाद में आएंगे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिम्पल का 29 अप्रैल को टीकमगढ़ के जतारा में दौरा तय था, लेकिन रविवार को यह दौरान स्थगित हो गया है।

राजनाथ की सभा आज

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को भिंड में 4.30 बजे भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में नई मंडी गोहद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

गर्मी के कारण मोदी की सभा में मंच पर 39 एसी

पीएम नरेंद्र मोदी की इटारसी की सभा में गर्मी से बचाने विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मोदी दोपहर में 4 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, तब संभवत: वहां का तापमान 44 डिग्री के करीब होगा। इसे ध्यान में रखकर भाजपा मंच पर 39 एयर कंडीशनर लगवाने जा रही है।

सभास्थल के 70 फीसदी हिस्से में डोम लगाए जा रहे हैं। डोम के ऊपरी हिस्से में स्प्रिंकलर से पानी का छिडक़ाव किया जाएगा, ताकि सभा स्थल पर लोगों को गर्मी में राहत का एहसास हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UOOlER
via

No comments