चुनावी शोर में कहीं गुम हो गया आम इंसान से जुड़ा पेट्रोल-डीजल का मुद्दा, जानिए आज के दाम - Web India Live

Breaking News

चुनावी शोर में कहीं गुम हो गया आम इंसान से जुड़ा पेट्रोल-डीजल का मुद्दा, जानिए आज के दाम

भोपालः देशभर में लोकसभा चुनाव का शोर है। चरणबद्ध रूप से जगह जगह मतदान हो रहे हैं। देश के चौथे चरण और मध्य प्रदेश के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इस चुनावी धूम में पेट्रोल-डीजल की रोजाना बढ़ने वाली कीमतों का मुद्दा जैसे कहीं गुम सा गया है। ना ही कोई पार्टी इसके बढ़ते दामों पर लगाम लगाने का वादा कर रही है और ना ही विपक्ष इसपर हमलावर है। आपको याद होगा कि, साल 2014के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के सबसे मुख्य मुद्दों में शुमार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम थे, जिसपर विपक्ष में बैठी बीजेपी ने इसपर जमकर बवाल किया था, जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश समेत तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने भी इसे अहम मुद्दा बनाया था, जिसपर गंभीरता से विचार करते हुए केन्द्र की बीजेपी सरकार ने चुनावी राज्यों में पेट्रोल डीजल के दामों में 5 रुपये की राहत दी थी। हालांकि, देखा जाए तो फिलहाल, इस समय पेट्रोल-डीजल के दाम 2014 के लोकसभा और बीते विधानसभा के लगभग समान है, लेकिन इस बार चुनावी शोर में आम इंसान से जुड़ा ये मुद्दा कहीं गुम हो गया है।


(today Petrol diesel rate in mp) एमपी में आज पेट्रोल-डीजल का रेट

फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 76.83 पैसे प्रति लीटर है, जो 28 मार्च से अब तक 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी पर है। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 68.57 पैसे प्रति लीटर है, जो 28 मार्च से अब तक 34 पैसे प्रति लीटर की तेजी ला चुका है। वहीं, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 76.10 पैसे हैं, जो मंगलवार के मुकाबले 07 पैसे कम हुए हैं। वहीं, आज के डीजल के दाम 67.90 प्रति लीटर है, जो बुधवार के मुकाबले 05 पैसे प्रति लीटर कम है। हालांकि, जानकारों का अनुमान है कि, लोकसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में और भी उछाल आ सकता है।


(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

-इंदौरः पेट्रोल-76.38/ डीज़ल-68.18 दाम हैं।
-उज्जैनः पेट्रोल-76.53/ डीज़ल-68.31 दाम हैं।
-जबलपुरः पेट्रोल-76.23/ डीज़ल- 68.04 दाम हैं।
-ग्वालियरः पेट्रोल-76.27/ डीज़ल-68.06 दाम हैं।
-सागरः पेट्रोल-76.50/ डीज़ल-68.26 दाम हैं।
-भोपालः पेट्रोल-76.10/ डीज़ल-67.90 दाम हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PHzN8P
via

No comments