संतान की दीर्घायु के लिए सूर्य देव की आराधना का महापर्व धूमधाम से मनाया, स्वच्छता के लिए 151 दीपों का किया दान - Web India Live

Breaking News

संतान की दीर्घायु के लिए सूर्य देव की आराधना का महापर्व धूमधाम से मनाया, स्वच्छता के लिए 151 दीपों का किया दान

भोपाल/संत हिरदाराम नगर. शहर में शनिवार को संतान की दीर्घायु के लिए भगवान सूर्य देव की आराधना का छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया। सामाजिक संस्था सेंटर फॉर ह्यूमन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट द्वारा झूलेलाल विसर्जन घाट पर सुख, समृद्धि, नशामुक्ति, स्वच्छता एवं पर्यावरण के लिए 151 दीपों का दान किया गया। इस अवसर पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर महिलाओं ने पकवान सहित, नारियल, गन्ना, एवं विभिन्न प्रकार के फलों को बांस के सूप में रखकर सूर्य देव को भोग लगाया। दिनेश मिश्रा ने बताया कि भेाजपुरी महिलाएं इस दिन निर्जला वृत रख डूबते हुए सूर्य देव को अघ्र्य प्रदान करती है और सुबह 4 बजे सूर्य देव को जल्दी उदित होने के लिए प्रार्थना करती है और उसके बाद अघ्र्य देकर इसके पश्चात ही महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर प्रसाद वितरण कर बधाई देती है।

[MORE_ADVERTISE1]

बांटे पर्यावरण हितेषी दीये

गोकाष्ठ संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा छठ पूजा के अवसर पर कमला पार्क स्थित शीतल दास की बगिया में आयोजित पूजा-अर्चना कार्यक्रम में गोबर, दलिया और दालों से निर्मित हर्बल दीयों का श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। गोकाष्ठ अध्यक्ष अरुण चौधरी, योगेंद सक्सेना और टीम द्वारा 5000 हजार दीयों का वितरण किया गया। अरुण चौधरी ने बताया कि यह पर्यावरण हितेषी दिए जलने के बाद पानी में प्रदूषण ना फैलाकर मछलियों के भोजन का काम करेंगे ।

[MORE_ADVERTISE2]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CawMYA
via

No comments