कोलार लाइन मेंटेनेंस का 15 नवंबर को हो सकता काम, नहीं होगी जलापूर्ति
भोपाल/ कोलार जलप्रदाय योजना के अंतर्गत 80 एमएम व्यास की पीएसपी फीडर मेन पाईप लाईन के बेरल सेट बदलने 1000 एमएम व्यास की पीएसपी फीडर मेन पाईप लाईन में लीकेज सुधार के लिए शनिवार को तय काम अब 15 नवंबर तक हो सकता है। दरअसल राममंदिर फैसले के बाद सुरक्षा व्यवस्था में पूरा प्रशासनिक अमला लगा होने की वजह से ऐसा हुआ। अब ये 15 नवंबर को हो सकता है।
निगम के जलकार्य विभाग ने कुछ काम किया, लेकिन अमला अन्य जगह व्यस्त होने काम पूरा नहीं हो पाया। गौरतलब है कि इसके लिए 24 घण्टे का शट डाउन लिया जाएगा। कटौती से ई-6 अरेरा कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी, हबीबगंज रेल्वे स्टेशन, 1100 क्वाट्र्स, जनता क्वाट्र्स, मीरा नगर,
शालीमार, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, चौकसे नगर, जेपी नगर, शाहजहांनाबाद, कांग्रेस नगर, कॉजी कैम्प, शांती नगर, पीजीबीटी, ग्रीन पार्क, टीला जमालपुरा व अन्य क्षेत्रा प्रभावित होंगे। जिस दिन जलप्रदाय नहीं होगा तब नगर निगम द्वारा टैंकरों से संबंधित क्षेत्रों में पानी सप्लाई किया जाएगा। निगम ने इसकी तैयारी कर ली है।
डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए कई कॉलोनियों में की गई फॉगिंग, पानी भरे स्थानों पर डाली मछलियां
जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग का अमला लगभग शहर के सभी क्षेत्रों में डेंगू लार्वा की जांच कर रहा है। जिन घरों और प्लॉटो में पानी भरा है उसकी निकासी के बंदोवस्त किए जा रहे हैं। जहां बड़े गड्ढे हैं और उनसे पानी नहीं निकाला जा सकता उन जगहों पर भरे पानी में गम्बूसिया मछली डाली जा रही हैं। यह मछली ड़ेंगू और मलेरिया के लार्वा को खाती हैं। इस मछली से डेंगू प्रारम्भिक स्तर पर खत्म किया जा सकता है।
कोतवाली रोड पर दो जगहों पर मछली डाली गईं हैं। इधर नगर निगम के अमले ने सोमवार को राजहर्ष कालोनी, दाता कॉलोनी, दामन नगर , जानकी नगर, दामखेड़ा, मंदाकिनी आदि जगहों पर एन्टी मच्छर फॉगिंग और डेंगू मलेरिया के लार्वा की जांच की गई।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q8ISd6
via
No comments