जोन एवं वार्ड स्तर के नोडल अधिकारियों को सुबह 6 से 6ः30 के मध्य बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज कराना हुआ अनिवार्य - Web India Live

Breaking News

जोन एवं वार्ड स्तर के नोडल अधिकारियों को सुबह 6 से 6ः30 के मध्य बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज कराना हुआ अनिवार्य

भोपाल, निगम आयुक्त विजय दत्ता ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के मापदण्डों अनुसार साफ, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत जोन एवं वार्ड स्तर पर स्वच्छता की गतिविधियों का पर्यवेक्षण करने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने अधीनस्थ क्षेत्र के जोन अथवा वार्ड कार्यालय में प्रातः 06ः00 से 06ः30 के मध्य उपस्थित होकर बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य रूप से दर्ज कराए।

निगम आयुक्त दत्ता ने यह भी निर्देशित किया है कि जोनों/वार्डों में पदस्थ नोडल अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से संलग्न सुपरवाइजर प्रातः एक ही स्थान पर एकत्र हों और निगम अधिकारियों/कर्मचारियों की बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज की जाए तदोपरांत अपने-अपने कार्य स्थलों पर रवाना हो। निगम आयुक्त ने उक्त निर्देशों का तत्काल कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए है।

निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने

नगर निगम परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने वार्ड क्र. 51 स्थित शाहपुरा सी-सेक्टर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. चौहान ने बाबा नगर स्थित शासकीय हाई स्कूल की सीमा दीवार के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उन्होंने शाहपुरा क्षेत्र में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल होकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजीव सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qfQkYU
via

No comments