मंत्री आरिफ अकील द्वारा मास्टर लाल सिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण - Web India Live

Breaking News

मंत्री आरिफ अकील द्वारा मास्टर लाल सिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण

भोपाल : भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री आरिफ अकील ने गैस राहत के मास्टर लालसिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अकील ओ.पी.डी. के समय अस्पताल पहुँचे और डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सहित दवाओं की वितरण व्यवस्था देखी। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को और अधिक व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

मंत्री आरिफ अकील ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रवि वर्मा को एक ही अस्पताल में लम्बे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को बदलने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि गैस राहत के किसी भी अस्पताल से अगर कोई मरीज को हमीदिया या कमला नेहरू अस्पताल रिफर किया जाता है, तो उसे अस्पताल की एम्बुलेंस के जरिये ही भेजा जाए।

नगर परिषद पिपलरांवा और टोंकखुर्द में प्रशासक नियुक्त

राज्य शासन द्वारा देवास जिले की नगर परिषद पिपलरांवा और टोंकखुर्द की परिषद का कार्यकाल समाप्त हो जाने और नयी परिषद का गठन नहीं होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिपलरांवा को नगर परिषद पिपलरांवा का प्रशासक, प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसील टोंकखुर्द के तहसीलदार को नगर परिषद टोंकखुर्द का प्रशासक-प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशासक नवीन परिषद के गठन तक अथवा अन्य आदेश तक के लिये नियुक्त किये गए हैं।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NIWn1B
via

No comments