पेट्रोल के दाम बढ़े डीजल के दाम स्थिर, जानिए क्या है आपके शहर के रेट - Web India Live

Breaking News

पेट्रोल के दाम बढ़े डीजल के दाम स्थिर, जानिए क्या है आपके शहर के रेट

भोपाल/ देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बीच मध्य प्रदेश को महंगाई की मार कुछ ज्यादा ही झेलनी पड़ रही है। रोज़ाना पेट्रोल डीजल के दामों में उछाल देशव्यापी समस्या बना हुआ है। वहीं, कुछ दिनों पहले सूबे की कमलनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत पर पांच फीसदी वैट बढ़ाया था। वैट बढ़ाए जाने के बाद प्रदेश में पेट्रोल 2.91 रुपये और डीजल 2.86 रुपये लीटर की सीधी बढ़त हुई। हालांकि, इससे पहले जुलाई माह में केन्द्रीय बजट पैश किये जाने के दौरान केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने पेट्रोल डीज़ल के दामों पर दो दो रुपए एक्साइज़ ड्यूटी और स्पेशल ड्यूटी लगाई थी। उस समय भी एकदम से प्रदेश की जनता की जैब पर 4 रुपये प्रति लीटर का भार बढ़ गया था। फिलहाल, गुरुवार को जहां पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई, वहीं डीजल के दाम स्थिर रहे।


मध्य प्रदेश में रोजाना पेट्रोल डीजल के दामों में उतार चढाव देखा जा रहा है। बुधवार को मामूली गिरावट आने के बाद, गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई। वहीं, डीजल के दाम स्थिर रहे। आज खुले पेट्रोल के दाम 82.24 पैसे प्रति लीटर हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 14 प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, डीज़ल के दामों पर नज़र डालें तो एमपी में आज इसकी कीमत स्थिर रही। एमपी में आज डीज़ल के दाम कल की तरह 72.59 पैसे प्रति लीटर ही दर्ज किये गए। वहीं, प्रदेश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर नज़र डालें तो, यहां थोड़ा अलग उतार चढ़ाव देखने को मिला है।

 

पढ़ें ये खास खबर- राम मंदिर को लेकर शंक्राचार्य का बड़ा बयान, इस तरह दिखेगा अद्भुत और विशाल

 

(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

बात, राजधानी भोपाल में भी आज एक पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। आज खुले पेट्रोल के दाम 81.61 पैसे दर्ज किये गए हैं, जो कल से लेकर आज तक 17 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़े हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दामों में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई। शहर के पेट्रोल टेंकों पर आज डीज़ल की कीमत 72.01 पैसे प्रति लीटर ही रही, जो कल से लेकर आज तक 02 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़े। जानकारों की माने तो, रोज़ाना पेट्रोल डीजल के दामों में हो रहे उतार चढ़ाव का कारण रुपये की कमजोर हालत या मज़बूती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- आखिर किसके खाते में जा रही है आपके LPG सिलेंडर की सब्सिडी, ऐसे करें Check

 

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

-इंदौरः पेट्रोल-81.78/ डीज़ल-72.20 दाम हैं।
-उज्जैनः पेट्रोल-82.04/ डीज़ल-72.43 दाम हैं।
-जबलपुरः पेट्रोल-81.77/ डीज़ल- 72.17 दाम हैं।
-ग्वालियरः पेट्रोल-81.80/ डीज़ल-72.18 दाम हैं।
-सागरः पेट्रोल-81.54/ डीज़ल-71.93 दाम हैं।
-भोपालः पेट्रोल-81.61/ डीज़ल-72.02 दाम हैं।


नोटः याद रखें कि, किसी भी शहर के टेंक पर पेट्रोल-डीजल की कीमत एक समान नहीं हो सकती। कारण ये है कि, हमारी ओर से शहर के दाम बताए गए हैं। लेकिन, अलग अलग पेट्रोल टेंक पर पेट्रोल या डीज़ल पहुंचाने में अलग अलग ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगता है, इसलिए हर टेंक पर प्रति लीटर के चार्ज में 2-4 पैसे अंतर होगा।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32OdtPQ
via

No comments