सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान, देश में अमन-चैन का उदाहरण बनेगा प्रदेश : कमलनाथ - Web India Live

Breaking News

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान, देश में अमन-चैन का उदाहरण बनेगा प्रदेश : कमलनाथ

भोपाल : अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम सर्वसम्मति से आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। पीचएक्यू में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ये अपील करता हंू कि हम किसी विरोध या उत्साह प्रदर्शन का हिस्सा न बनें। हम सब आपसी भाईचारा, संयम, अमन चैन और शांति सद्भाव बनाए रखें। ये प्रदेश हम सभी का है।

कुछ भी हो हमारा प्रेम और आपसी सौहार्द खराब न हो। ये हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारा प्रदेश एक बार फिर पूरे देश में अमन-चैन का उदाहरण बनेगा। मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। सीएम के साथ मुख्य सचिव एसआर मोहंती,जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, डीजीपी वीके सिंह और प्रमुख सचिव,गृह एनएन मिश्रा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बात फोन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी, उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार को किसी प्रकार मदद की आवश्यकता है तो केंद्र सरकार तैयार है। लेकिन हमें अभी इसकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमारी पूरी तैयारी है और कई दिनों से पुलिस विभाग और प्रशासन ने पूरे प्रबंध बनाए हुए हैं। पूरे प्रदेश में शांति हैं कहीं से कोई किसी प्रकार की बड़ी घटना की खबर नहीं आई। कुछ पांच-छह छिटपुट घटनाओं की खबर जरुर मिली है लेकिन उनमें से कुछ ऐसी हैं जिनका सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कोई संबंध नहीं है। ईद के मद्देनजर पुलिस को जैसा उचित लगेगा वैसा प्रबंध करेगी। आने वाले तीन दिनों तक पुलिस पूरी सुरक्षा व्यस्था करेगी।

सीएम ने स्थगित किए कार्यक्रम :

मुख्यमंत्री ने अपने दो दिन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने दो दिन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। मैं रविवार को इंदौर नहीं जाउंगा और यहीं रहंूगा। शनिवार को मंडला और जबलपुर जाना था मैं वो भी मैने स्थगित कर दिया। जुलूस निकालने पर प्रतिबंध के मामले में सीएम ने कहा कि यह सब पुलिस तय करेगी कि किस तरह का प्रतिबंध रहेगा और कब तक रहेगा।

रविवार को होगा स्कूलों की छुट्टी पर फैसला :

स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को इसकी समीक्षा करेंगे और फिर यह तय किया जाएगा कि स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाने की आवश्यकता है या नहीं है।

धर्म राजनीति का विषय नहीं :

सीएम ने कहा कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में सालों से था, सुप्रीम कोर्ट ने अपना दायित्व पूरा किया। ये विवादित नहीं बल्कि सर्वसहमति का फैसला है क्योंकि सारे जज इसमें सहमत थे। सारे दलों ने कहा था कि जो भी फैसला होगा उसका सब सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। धर्म राजनीतिक विषय नहीं है इसलिए इसको राजनीतिक मंच पर नहीं ले जा सकते। कोई अगर इस तरह की बात सोचता है तो बहुुत गलत है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर के वर्ग विशेष को टारगेट करने के मीडिया में दिए बयान पर सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई किसी का टारगेट नहीं है। शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती के बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K7eQTa
via

No comments