इस माह में पहली बार सबसे सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट- जानें आज का भाव - Web India Live

Breaking News

इस माह में पहली बार सबसे सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट- जानें आज का भाव

भोपाल/ सराफा बाजार Bullion market में लंबे समय के बाद एक बार फिर नवंबर November माह में सोना Gold सबसे ज्यादा सस्ता हुआ है। वहीं चांदी Silver की मांग कम होने के चलते चांदी में भी लगातार गिरावट जारी है। आज वैश्विक बाजार में सोना-चांदी के दाम गिरने से स्थानीय सराफा बाजार Local bullion market भोपाल में इसका असर देखने को मिला है।

MUST READ : सर्द हवाओं से ठंड का रास्ता साफ, 15 दिन बाद से पड़ेगी शिमला जैसी ठंड!

आज today सराफा बाजार में 22 कैरेट सोना के भाव 37,900 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 37,800 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोना 39,800 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 39,741 पर आ गया। वहीं, चांदी के भाव में एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 129 रुपये गिरकर 47,583 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

 

[MORE_ADVERTISE1]gold_silver_rate_in_bhopal.png[MORE_ADVERTISE2]

सोना-चांदी के भाव अलग-अलग

सराफा व्यापारियों का कहना है कि सोना जिस कीमत पर खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है। ज्यादातर शहरों के सराफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं।

MUST READ : कच्चे प्याज खाने के फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये भाव अन्तरराष्ट्रीय बाजार से ज्यादा होता है। इसके साथ ही सोना और चांदी Gold and silver की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है। इसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं। वहीं दाम पूरे दिन चलते हैं। यहीं वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

[MORE_ADVERTISE3]gold_news.jpg

फायदे का सौदा नहीं सोना

सोने में निवेश अब एक फायदे का सौदा नहीं है। हालांकि कुछ कारोबारियों को अब भी लग रहा है कि सोने के दाम आगे चढ़ सकते हैं। बाजार की नजर अमरीका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों पर टिकी हुई हैं। इधर, ड्यूटी घटने के आसार घटते निर्यात व बढ़ती बेरोजगारी को थामने के लिए अब एक्सपोर्ट सेक्टर पर सरकार का फोकस है।

MUST READ : पपीते के पत्ते इतना बढ़ा देंगे आपका खून की नहीं होगी कोई बड़ी बीमारी, करें ये उपाय

शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद निवेशकों Investors के सोने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि सोने में आगे गिरावट आ सकती है। दरअसल, अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के समाधान के साथ ही गोल्ड की कीमतों में तेजी गिरावट दिखेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NksWTn
via

No comments