मेट्रो ट्रेन का काम: सडक़ सुधारने पूरे दिन बंद रहा मैदा मिल रोड, लोग हुए परेशान
भोपाल/ एमपी नगर से जिंसी होते हुए आगे जाने वाले रविवार पूरे दिन परेशान हुए। यहां मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी ने सडक़ सुधारने का काम किया था। शनिवार-रविवार रात को सडक़ दुरूस्त करने निर्माण सामग्री बिछाई गई थी। सडक़ मजबूत हो जाए इसलिए दिन में इसे बंद रखा गया।
प्रेस कॉम्प्लेक्स के अंदर जाने वाले एक तरफ के रास्ते को बंद कर दिया था। आरबीआई की ओर जाना पूरी तरह बंद हो गया। ये जरूर है कि दूसरी ओर से आने वालों के लिए जगह छोड़ी गई थी। ऐसे में स्थिति ये बनी कि सुभाष नगर फाटक, क्रॉसिंग के पास से मैदामिल जिंसी की ओर जाने वालों को अरेरा कॉलोनी की पहाड़ी या फिर रचना नगर अंडरब्रिज से होते हुए पुलबोगदा के रास्ते आगे जाना पड़ा।
रात से शुरू हुई स्थिति रविवार दिनभर चली। रात को रास्ता खोला गया तब कहीं लोगों को राहत मिली। गौरतलब है कि एमपी नगर जैसे शहर के नए हिस्से को जिंसी पुलबोगदा वाले पुराने शहर के हिस्से को जोडऩे वाला मैदामिल रोड प्रमुख है। रोजाना यहां से डेढ़ लाख से अधिक लोग गुजरते हैं। ऐसे में रास्ता बंद होना बेहद दिक्कतभरा रहा। मेट्रो ट्रेन कारपोरेशन के ईएनसी जेके दुबे का कहना है कि रोड़ दुरूस्त करने के लिए ब्लॉक लगाया था, इसे एक ही दिन में काम पूरा करके खोल दिया गया। अब कोई दिक्कत नहीं है।
अभी कई क्षेत्रों में आधी रह गई सडक़ें
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट निर्माण के लिए एम्स से एमपी नगर होते हुए जिसी सुभाषनगर के बीच और अगे तक करीब आठ जगह बैरिकेट्स लगाकर रोड का आधा हिस्सा बंद किया हुआ है। यहां गुजरने के लिए आधी ही रोड मिल पा रही है, जिससे ट्रैफिक लगभग रेंगते हुए गुजर रहा है।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PKkHlg
via
No comments