gold silver rate : सोना और चांदी का भाव स्थिर, जानिए क्या है आज का भाव - Web India Live

Breaking News

gold silver rate : सोना और चांदी का भाव स्थिर, जानिए क्या है आज का भाव

भोपाल/ वैश्विक बाजार में मजबूत वैश्विक संकेतों और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के चलते शनिवार को सराफा बजारा में सोना और चांदी gold silver rate के भाव में स्थिरता दर्ज की गई। इसका असर स्थानीय सराफा बाजार में भी देखने को मिला। आज 22 कैरेट सोने की कीमत 36 हजार 250 रुपए प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 38 हजार 60 रुपए पर स्थिर बना है, जबकि चांदी की कीमतों में 100 रुपए की उछाल दिखा।

MUST READ : मर्डर मामले में 2 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

भोपाल में चांदी का भाव 50 हजार 600 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। सराफा व्यापारी नवनीत अग्रवाल का कहना है कि सोना-चांदी के अभी ज्यादा परिवर्तन होने के असर कम हैं। लेकिन आने वाले दिनों में सोना और चांदी में भारी तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस बार त्योहारी सीजन में भी सोने की ब्रिकी अधिक हुई। वहीं चांदी के ज्वेलरी भी लोगों को अधिक पसंद आये।

MUST READ : छठ पूजा के लेटेस्ट गानों की देखें पूरी लिस्ट, यहां से करें डाउनलोड

[MORE_ADVERTISE1]

फायदे का सौदा नहीं सोना

सोने में निवेश अब फायदे का सौदा नहीं है। हालांकि कुछ कारोबारियों को अब भी लग रहा है कि सोने के दाम आगे चढ़ सकते हैं। बाजार की नजर अमरीका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों पर टिकी हुई हैं। इधर, ड्यूटी घटने के आसार घटते निर्यात व बढ़ती बेरोजगारी को थामने के लिए अब एक्सपोर्ट सेक्टर पर सरकार का फोकस है।

MUST READ : हिमालय की ओर से बर्फबारी, आने वाले 48 घंटे में पड़ने लगेगी ठंडक

शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद निवेशकों के सोने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि सोने में आगे गिरावट आ सकती है। दरअसल, अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के समाधान के साथ ही गोल्ड की कीमतों में तेजी गिरावट दिखेगी।

[MORE_ADVERTISE2]

भोपाल में सोने की दर Gold Rate in Bhopal

वजन_______22 कैरेट सोना________24 कैरेट सोना

1 ग्राम____3,750.00 रुपए____3,938.00 रुपए
2 ग्राम____7,500.00 रुपए____7,876.00 रुपए
4 ग्राम____15,000.00 रुपए____15,752.00 रुपए
8 ग्राम____30,000.00 रुपए____31,504.00 रुपए
10 ग्राम____37,500.00 रुपए____39,380.00 रुपए

भोपाल में चांदी का भाव Bhopal Silver Price

Weight ____ Silver
1 Gram ____INR 50.60
5 Grams ____INR 253.00
25 Grams ____INR 1,265.00
50 Grams ____INR 2,530.00
1 Kilogram ____INR 50,600.00

[MORE_ADVERTISE3]

सरकारी स्किम से सोना होगा सस्ता

अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के बढ़ते जबर्दस्त दामों की वजह से सरकार ने एक बार फिर से लोगों को सस्ता सोना खरीदने का ऑफर दिया है। इसका असर अब स्थानीय सराफा बाजारों में भी देखने को मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JJt1h5
via

No comments