ग्रीन बेल्ट में बने 3 रेस्टोरेंट आसानी से ढहा दिए, चौथे को मंत्री ने फोन करके बचा लिया - Web India Live

Breaking News

ग्रीन बेल्ट में बने 3 रेस्टोरेंट आसानी से ढहा दिए, चौथे को मंत्री ने फोन करके बचा लिया

भोपाल. प्रदेश में माफिया के खात्मे के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के महत्वाकांक्षी अभियान पर रविवार को राजनीतिक रसूख भारी पड़ा। भोपाल नगर निगम की टीम रविवार को कलियासोत के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र के हजारों वर्ग फीट में बने अवैध रेस्टोरेंटों को तोडऩे पहुंची। तीन रेस्टोरेंट तो आसानी से ढहा दिए, ज्यों ही चौथे रेस्टोरेंट की बारी आई पूरी कार्रवाई खानापूर्ति में बदल गई।

दरअसल जैसे ही चौथे रेस्टोरेंट मोक्ष को ढहाने के लिए बुलडोजर का पंजा उठा, तभी एक कर्मचारी ने निगम अधिकारी के हाथ में मोबाइल थमाकर कहा कि 'मंत्री जी लाइन पर हैं बात करो।Ó मंत्री से बात के बाद निगम ने हाथ पीछे खींच लिए। मौके पर भीड़ थी, अत: टीम मोक्ष रेस्टोरेंट के पीछे की दीवार को मामूली तोड़कर लौट गई। ऐसे ही भिण्ड जिले के मेहगांव में रेत माफिया ने रविवार को एसडीएम पर हमला कर दिया। एसडीएम गणेश जायसवाल ने मुरैना तिराहे पर रेत से भरी पांच ट्रॉली पकड़ीं।

ट्रॉलियों को जब्त करके ले जाने का प्रयास किया तो रेत माफिया जायसवाल से भिड़ गया। पुलिस ने उन्हें बमुश्किल बचाया। पिपरौली निवासी रामवीर करैया को शासकीय कार्य में बाधा व उपद्रव के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भी कार्रवाई हुई। एक बार फिर इंदौर पुलिस एवं प्रशासन अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय एवं प्रभावी दिखा।

भोपाल: घनश्याम से मुक्त कराई 5 एकड़ जमीन, 3 रेस्टोरेंट तोड़े

राजनीतिक सरपरस्ती में पनपे भूमाफिया घनश्याम सिंह राजपूत के कब्जे से 5 एकड़ से ज्यादा जमीन मुक्त कराई गई। भाजपा से जुड़े रहे घनश्याम का इस जमीन पर सात साल से कब्जा था। उसने दो हिस्सों में बंटी इस जमीन के दोनों तरफ बाउंड्री करा कर एक-एक कमरा बना रखा था। इनमें आपराधिक प्रवृति के लोग बैठा करते थे। जो भी जमीन पर आता, वे उसे धमकाकर भगा देते थे।

कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार जमीन की अनुमानित कीमत करीब 22 करोड़ रुपए है। प्रशासन ने कलियासोत के ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर बनाए गए तीन रेस्टोरेंट नेचर कॉटेज, कंट्री साइड मिडोज और 32 डिग्री इन को ढहा दिया। गैंगस्टर मुख्तार मलिक के मकान को भी सील किया गया है। उसके पक्ष में एक पार्षद सामने आई।

ग्वालियर: पोषण आहार माफिया गिरफ्तार

ग्वालियर में पोषण आहार माफिया पर कार्रवाई की गई। आंगनवाड़ी का आहार खरीदने वाले डेयरी संचालक कोक सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया है। मुरार नदी पर बने कालपी ब्रिज स्थित राठौर मारबल पर कार्रवाई हुई। राजू कुकरेजा सहित 80 लोगों को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी है।

विदिशा: 69 बीघा भूमि से हटाया नेता का कब्जा

विदिशा. गुलाबगंज में 500 बीघा जमीन पर कांग्रेस-भाजपा नेताओं व रसूखदारों के कब्जे हैं। चितरायन से भाजपा के पूर्व जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा से करीब 69 बीघा जमीन मुक्त कराई। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राकेश कटारे के कब्जे से 20 बीघा जमीन को मुक्त कराएंगे। 

इंदौर : बॉबी छाबड़ा पर कसा शिकंजा, जीतू पर बलात्कार का केस दर्ज

भू माफिया जितेन्द्र सोनी उर्फ जीतू के खिलाफ पुलिस ने मुंबई की महिला की शिकायत पर बलात्कार का केस दर्ज किया है। साथ ही कलेक्टर लोकेश जाटव ने बॉबी छाबड़ा के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के तीन प्रकरण दर्ज कराने के लिए दो गृह निर्माण संस्थाओं की जांच रिपोर्ट पुलिस को भेजी है।

बॉबी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बॉबी के पलसीकर कॉलोनी स्थित घर पर दबिश दी। हालांकि वह नहीं मिला। जीतू के बेटे अमित को भी 19 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है। कुख्यात अपराधी हेमंत यादव के खिलाफ भी पुलिस ने धमकाने के दो केस दर्ज किए है। सोमवार को बब्बू-छब्बू के ऑफिस, फॉर्महाउस व मकान, ओमप्रकाश सलूजा के हॉस्टल और शिवनारायण अग्रवाल के ऑफिस को ढहाया जाएगा।

जबलपुर: दो बिल्डर्स के अवैध निर्माण गिराए, केस दर्ज

जबलपुर में नोबेल डिसूजा बिल्डर्स की निर्माणाधीन कॉलोनी का अवैध निर्माण ढहा दिया गया। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। उखरी रोड स्थित जबलपुर विकास प्राधिकरण के दो गार्डन पर बिल्डर संदेश जैन के कब्जों को भी हटाया गया। जैन ने टीम से उलझने की कोशिश की। इस पर उसे हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया। जमीन पर बने प्रवेश द्वार और कार्यालय को भी प्रशासन ने ढहाया है। जयंती कॉम्प्लेक्स में पार्किंग में बनी अवैध दुकानों को भी तोड़ा गया।

दिग्विजय बोले- 20 साल की हो जांच

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर उनके सीएम काल में भी आवासीय क्षेत्र में बसी कॉलोनियों की जांच कराने की सलाह दी है। सिंह ने खत में लिखा कि राजस्व और नगर निगम के अपर आयुक्त, जिला पंजीयक और उप जिला पंजीयक की चार सदस्यीय कमेटी बनाकर बीते 20 साल की जांच कराई जाए। सिंह ने रतलाम में कहा कि कमलनाथ प्रदेश में 'सिंघम' बनकर उभरे हैं। जैसे उन्होंने पहले इंदौर के माफिया और उसके बाद पूरे राज्य में माफिया के खात्मे का जो अभियान छेड़ा है, वह साहसिक है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ssfrJg
via

No comments