आज इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी, 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान - Web India Live

Breaking News

आज इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी, 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

भोपाल. मौसम ने एक बार फिर से मिजाज बदला है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं, बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में लंबे समय तक मौसम सूखा रहा है लेकिन अब पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके आस-पास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है जिस कारण से मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।


मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार, 12 दिसंबर को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सागर संभाग में अच्छी वर्षा हो सकती है। बारिश के कारण इसके बाद कुहरा एवं तापमानों में गिरावट होने की संभावना है। औसत समुद्र तल से ऊपर 3.1 और 5.8 किमी बीच उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तक से 1.5 तक फैला हुआ है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण भी औसत समुद्र ताल से 0.9 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ द्वारा 15 दिसंबर के बाद से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान में प्रदेश में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है।

आज इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी, 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

राजस्थान में भी बारिश
शुरुआत में राजस्थान में बारिश हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे सभी मौसम प्रणालियां पूर्व की ओर बढ़ेगी। इसके अलावा, प्रेरित साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्व में स्थानांतरित हो जाएगा और एक ट्रफ पूरे मध्य प्रदेश में विदर्भ तक फैल जाएगी। इस कारण 12 दिसंबर की शाम तक, हम मध्य प्रदेश के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी जिलों में बारिश और गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके बाद, रात के दौरान बारिश की तीव्रता भी बढ़ जाएगी और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश और गरज के साथ बारिश होने लगेगी।

इन जिलों में भारी बारिश
ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, सतना, उमरिया, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल और देवास जैसे स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है। उत्तरी भागों में तीव्रता भारी हो सकती है। कुछ जगहों पर कहीं -कहीं ओले पड़ने वाली गतिविधियों को भी देखा जा सकता है। इस क्षेत्र में बारिश से दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आएगी पर रात के तापमानों में बढ़ोत्तरी होगी और 13 दिसंबर तक पश्चिम मध्य प्रदेश का मौसम साफ होने लगेगा। लेकिन राज्य के पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में छिटपुट बारिश जारी रहेगी। 14 दिसंबर तक मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की कमी ला सकती हैं। उत्तर मध्य प्रदेश की किन्ही किन्ही क्षत्रों में मध्यम से घने कोहरे का की संभावना हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YHaM1W
via

No comments