आज कम होंगे प्याज के रेट, 60 रुपए किलो में बेची जाएगी - Web India Live

Breaking News

आज कम होंगे प्याज के रेट, 60 रुपए किलो में बेची जाएगी

भोपाल। जिला प्रशासन की तरफ से प्याज के रेट कंट्रोल करने को लेकर लगातार स्टॉक करने वाले और बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर पर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी कोलार, होशंगाबाद रोड,साकेत नगर के बड़े स्टोरों पर कार्रवाई करते हुए 14 क्विंटल प्याज जब्त की है। ये कार्रवाई प्याज के भंडारण नियमों की जानकारी न देने के संबंध में की गई है। जब्त की गई प्याज की कीमत एक लाख बत्तीस हजार रुपए है। प्याज के रेट और कम करने क लिए बुधवार से खाद्य विभाग के स्टॉल पर 60 रुपए किलो में प्याज बेची जाएगी।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सहायक आपूर्ति अधिकारी दिनेश अहिरवार व एलएस गिल की टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त प्याज को जब्त किया है। मंगलवार को प्याज व्यापारियों के साथ एक बैठक कर नई प्याज स्टॉक लिमिट की जानकारी दी गई है। जिसमें थोक व्यापारी एक समय में ढाई सौ क्विंटल तथा फुटकर व्यापारी 50 क्विंटल प्याज स्टॉक में रख सकते हैं। 15 दिन में रिकॉर्ड की जानकारी देनी है। मंगलवार को भी चार स्टॉल लगाकर 70 रुपए किलो के भाव से प्याज का ब्रिकी की गई है। 11 दिसंबर 60 प्रति किलो की दर से प्रति सदस्य 2 किलो वितरित की जाएगी। ये स्टॉल बिट्टन मार्केट, कोलार, पिपलानी और बैरागढ़ में लगाई जाएगी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2E6P1Q0
via

No comments