बहन-बेटियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर सरकार गंभीर : कमलनाथ - Web India Live

Breaking News

बहन-बेटियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर सरकार गंभीर : कमलनाथ

भोपाल : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों , महिलाओं की सुरक्षा व उनको सम्मान दिलाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है और यह हमारे वचन पत्र का प्रमुख बिंदु है। इसको लेकर हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह भी सच है कि पिछले कई वर्षों से हमारा प्रदेश महिलाओं के साथ अपराधों में बदनाम होकर देश भर में शीर्ष राज्यों में शामिल रहा लेकिन हम इस दाग़ को धोने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम नारों , घोषणाओं, दिखावटी अभियानों और नामों में विश्वास नहीं करते हैं। महिलाओं, बहन- बेटियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर हमारी सरकार गंभीर होकर ऐसे अपराध व अपराधियों के प्रति सजग रहकर कड़ा रवैया अपनाये हुए है व इन्हें कड़ी सज़ा दिलाने के प्रति कटिबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रही है।


सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं, बहन-बेटियों की सुरक्षा में कोई कोताही ना बरतें। ऐसी घटनाएँ व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसको लेकर पहले ही निर्देश दिए जा चुके हंै। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसे असामाजिक तत्वों के खि़लाफ़ सतत अभियान चलाया जाएगा।

स्कूल -कालेज,होस्टलों के आसपास बहन-बेटियों की सुरक्षा के समुचित इंतज़ाम तथा महिलाओं के कार्यस्थलों के आसपास समुचित सुरक्षा के प्रबंध किये गए हैं। इस तरह की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही होगी और बहन-बेटियों से संवाद कर उनकी सुरक्षा से जुड़े सुझाव लेकर उन पर भी तत्परता से अमल किया जाएगा।

बलात्कारियों को फांसी हो : शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बलात्कारी सज़ा पाकर जेल जाते हैं, जेल से छूटकर फिर बलात्कार करते हैं। ऐसे लोगों को जिं़ंदा रहने का हक़ नहीं है इसलिये हमने मासूम बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फाँसी देने का कानून बनाया था। लेकिन प्रक्रिया इतनी लंबी है कि सख्त कानून भी बेअसर हो जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PfnvVp
via

No comments