जीतू सोनी के खिलाफ कार्रवाई कर सरकार ने जता दिए इरादे : बाला बच्चन - Web India Live

Breaking News

जीतू सोनी के खिलाफ कार्रवाई कर सरकार ने जता दिए इरादे : बाला बच्चन

भोपाल : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि इंदौर में जीतू सोनी के खिलाफ कार्रवाई कर सरकार ने अपने इरादे जता दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और कानून का उल्लंघन करने वाला कितना भी बड़ा आदमी हो सरकार उसको छोड़ेगी नहीं।

बाला बच्चन ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध में गृह विभाग भी शामिल है और पिछले 15 साल में फले-फूले गुंडा राज के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कानून का राज स्थापित किया जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़े दिखाते हुए कि कहा कि भाजपा के शासन के मुकाबले पिछले एक साल में अपराधों में कमी आई है।

बाला बच्चन ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों और कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमें वापस लिए जा रहे हैं। अब तक 172 से ज्यादा मामले खत्म किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट में दो लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नागरिक संशोधन विधेयक के सवाल पर बाला बच्चन ने कहा कि एनआरसी हो या सीएबी, संसद में कांग्रेस अपनी राय स्पष्ट कर चुकी है, प्रदेश के संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने ड्रग माफिया के खिलाफ भी अभियान छेड़कर युवाओं को नशे की तरफ जाने से रोका है।

हर जिम्मेदारी निभाउंगा : बच्चन

पीसीसी अध्यक्ष बनने के सवाल पर बाला बच्चन ने कहा कि ये फैसला पार्टी हाईकमान को करना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनको जो जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरने की कोशिश की है। आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वे निभाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे नई जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M1aYV1
via

No comments