देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 IAS अफसरों के तबादले, लूप लाइन में पूर्व सीएम के पसंदीदा अधिकारी - Web India Live

Breaking News

देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 IAS अफसरों के तबादले, लूप लाइन में पूर्व सीएम के पसंदीदा अधिकारी

भोपाल. सत्ता में आने के करीब डेढ़ महीने बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शनिवार देर रात पहली बार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार ने 50 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला किया है। 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी को अध्यक्ष राजस्व मंडल बनाया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में अपने पसंद के और बाद में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पसंदीदा बने अफसरों को लूपलाइन में भेजा है।

एसीएस आईपीसी केसरी को वाणिज्यक कर से हटाकर एनवीडीए में भेज दिया है। सरकार ने जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि को राज्य सहकारी विपणन संघ भेजा है। नरहरि के पास नगरीय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार है। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग के पीएस अनुपम राजन को उच्च शिक्षा के साथ जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संचालक स्वास्थ्य सुदामा खाडे को अपर सचिव और आयुक्त जनसंपर्क के अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट, किसे मिली क्या जिम्मेदारी

अधिकारी का नाम अभी यहां नई पदस्थापना
एम गोपाल रेड्डी प्रतीक्षारत अध्यक्ष, राजस्व मंडल, ग्वालियर
आईसीपी केशरी एसीएस, वाणिज्यिक कर व विशेष आयुक्त मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली उपाध्यक्ष एनवीडीए व आयुक्त मध्यप्रदेश भवन दिल्ली
अनुराग जैन एसीएस वित्त व विशेष आयुक्त मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली एसीएस वित्त व योजना एवं आर्थिक संख्यिकी व विशेष आयुक्त मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली
मोहम्मद सुलेमान एसीएस, ऊर्जा व स्वास्थ्य एसीएस, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व गैस राहत
राजेश राजौरा पीएस, उद्योग पीएस, श्रम
पल्लवी जैन गोविल पीएस, स्वास्थ्य पीएस, अजा-जजा कल्याण
मलय श्रीवास्तव पीएस, पीडब्ल्यूडी पीएस, पीएचई व पर्यावरण
संजय दुबे पीएस, नगरीय प्रशासन पीएस ऊर्जा व नवीनीकरण
संजय शुक्ला पीएस, पीएचई पीएस, उद्योग व चिकित्सा शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार)
दीपाली रस्तोगी पीएस, अजाक व तकनीकी शिक्षा पीएस, एमएसएमई व आयुक्त उद्योग
फैज अहमद किदवई पीएस, सीएम व पर्यटन पीएस, स्वास्थ्य
अनुपम राजन पीएस, महिला बाल विकास पीएस, उच्च शिक्षा व जनसंपर्क (अतिरिक्त प्रभार)


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YV0QV3
via

No comments