कोरोना डाटा के मायाजाल पर लगाम के लिए बदले अफसर - Web India Live

Breaking News

कोरोना डाटा के मायाजाल पर लगाम के लिए बदले अफसर

ब्यूरो, भोपाल। राज्य शासन ने कोरोना में डाटा के मायाजाल पर रोक लगाने के लिए अफसरों की टीम में बदलाव किया है। इसमें 20 अफसरों की ड्यूटी नए सिरे से लगाकर आईडीएसपी सेल को रिफार्म किया है। दरअसल, कोरोना के हेल्थ बुलेटिन में सेम्पल रिपोर्ट के डाटा को गायब किया जा रहा है। इस मुद्दे का खुलासा पत्रिका 8 मई के अंक में प्रकाशित किया था। इसके बाद सेम्पलिंग के डाटा गायब होने को लेकर स्वास्थ्य महकमे में शुक्रवार को हलचल रही। इसके बाद स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने संयुक्त संचालक राकेश मुंशी, चार उपसंचालक, दो सलाहकार सहित 20 लोगों की टीम को तैनात किया है। शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें डा. मोहन सिंह प्रभारी संचालक को सेल का प्रभार सौंपा है। इसके बाद राकेश मुंशी सहित अन्य 20 लोगों की टीम काम करेगी। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन- एसआरटीएल के डा.अभिषेक जैन भी इस टीम को तकनीकी सपोर्ट देंगे। यह टीम स्वास्थ्य महकमे के निर्देश पर सेम्पलिंग डाटा से लेकर कोरोना रोकथाम के अन्य कामों को करेगी। टीम में मुंशी के अलावा हिमाशु जायसवाल, सौरभ पुरोहित, रूबी खान, हिमानी यादव, अश्विन भागवत, शैलेंद्र सिंह, अरुण कलमकर, महेद्र जैन, सुनील खरे, महेश तिवारी, प्रमोद गेडाम, दयाल दास, हर्ष विभोर भारती, सुधा सिंह, पंकज मालवीय, रमेश गिर और इरफान खान शामिल हैं। इनमें कई पूर्व मेें कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे, लेकिन अब स्वस्थ होने के कारण काम पर तैनात किए गए हैं।
--



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bjlznK
via

No comments