Coronavirus: भोपाल में आधे से ज्यादा मरीज हुए ठीक, प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3341 - Web India Live

Breaking News

Coronavirus: भोपाल में आधे से ज्यादा मरीज हुए ठीक, प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3341

भोपाल. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3341 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में सात और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 हो गई। इन सबके बीच अच्छी खबर भोपाल से है। यहां पर अब तक आधे से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी भोपाल में कोरोना से संकमित मरीजों की संख्या 679 है। वहीं अब तक 380 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 24 लोगों की कोरोने वायरस की मौत हुई है।

मृतकों की संख्या 200 पहुंची

राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 200 हो गई है, जिनमें सबसे अधिक 86 मौत अकेले इंदौर में हुई है जबकि उज्जैन में 43, भोपाल में 24, खरगोन में आठ, देवास एवं खंडवा में सात-सात, जबलपुर में पांच, बुरहानपुर एवं मंदसौर में चार-चार, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन-तीन और छिंदवाड़ा, आगर मालवा, धार, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

शुक्रवार को 90 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 90 नए मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 3341 हो गई है। प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 28 नए मामले आये हैं जबकि भोपाल में 27, उज्जैन में 19, धार में चार, रतलाम में तीन, खंडवा एवं देवास में दोक-दो और जबलपुर, धार, नीमच, सीहोर एवं गुना में एक-एक नया कोरोना का मरीज मिला है।


इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1727 हो गई है। जबकि भोपाल में 679, उज्जैन में 220, जबलपुर में 116, खरगोन में 80, धार में 78, रायसेन में 64, मंदसौर में 51, खंडवा में 52, बुरहानपुर में 42, होशंगाबाद में 36, देवास में 32, बड़वानी में 26, मुरैना में 22, रतलाम में 23, विदिशा एवं आगर मालवा में 13-13 हो गई है।

इनके अलावा, ग्वालियर में 12, शाजापुर में आठ, सागर, छिंदवाड़ा एवं नीमच में पांच-पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ एवं शिवपुरी में तीन-तीनए रीवा में दो और अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, सतना, झाबुआ, सीहोर एवं गुना में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

अस्पताल में अभी भी 1792 मरीज

यही नहीं, सीहोर और गुना जिलों में शुक्रवार को पहली बार एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 38 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 के लिए संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1792 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1518 की हालत स्थिर है जबकि 274 मरीज गंभीर हैं। कुल 1349 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xR0pQq
via

No comments