Happy Mother’s Day: लॉकडाउन में मदर्स डे को ऐसे बनाएं स्पेशल, मां को भेजें ये मैसेज - Web India Live

Breaking News

Happy Mother’s Day: लॉकडाउन में मदर्स डे को ऐसे बनाएं स्पेशल, मां को भेजें ये मैसेज

मां प्रेम, त्याग और ममता की मूरत होती है। मां का प्यार निस्वार्थ होता है और इसलिए कहा जाता है कि मां बच्चों के लिए भगवान होती है। बच्चे चाहे जितने भी बड़े क्यूं ना हो जाएं लेकिन मां का प्यार हमेशा उनके लिए कभी कम नहीं होता। इसलिए तो कहते हैं कि मां ने जो हमारे लिए किया है उसका ऋण चुकाना बिलकुल नमुमकिन नहीं है। इसलिए उन्हें जितना स्पेशल फील कराएं उतना कम है। लेकिन मां हमारे लिए कितनी अनमोल है, ये अहसास दिलाने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे Mother’s Day मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 10 मई को मनाया जाएगा।

 

पढ़ें ये खबर- सुबह खाली पेट चबा लें ये पत्तियां, पास नहीं फटकेगा Corona!

Happy Mother’s Day: लॉकडाउन में मदर्स डे को ऐसे बनाएं स्पेशल, मां को भेजें ये मैसेज

अगर आप अब तक अपनी मॉम को विश करना चाहते हैं उन्हें स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो उन्हें लॉकडाउन के इस समय में मदर्स डे पर हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother's Day) के इन मैसेज (Whatsapp, SMS, Facebook Status, Quotes) के जरिए wish कर सकते हैं....

 

-इस लिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर
मेरी शह-रग पे मिरी माँ की दुआ रक्खी थी - नज़ीर बाक़री
Happy Mother's Day

-इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है - मुनव्वर राना
Happy Mother's Day

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना
Happy Mother's Day

रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है जो धूप में भी छांव जैसी है!
Happy Mother's Day

मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.
Happy Mother's Day

मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है..
Happy Mother's Day



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yCYbEA
via

No comments