पीएम मोदी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 18 हजार करोड़ रुपए, एमपी के 78 लाख लोगों को फायदा - Web India Live

Breaking News

पीएम मोदी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 18 हजार करोड़ रुपए, एमपी के 78 लाख लोगों को फायदा

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रूपये का अंतरण (वर्चुअली) करेंगे। इसमें प्रदेश के 78 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। अंतरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होशंगाबाद जिले के बाबई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। मंत्रि-परिषद के सदस्य कार्यक्रम में अन्य जिलों से शामिल होंगे।

गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया से, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली से, वन मंत्री कुँवर विजय शाह उमरिया जिले के बाँधवगढ़ से, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर से, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर जिले के जैतहरी से, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी जिले के ग्राम कोद से, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह सागर जिले के मालथौन से, आदिम-जाति कल्याण एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह उमरिया जिले के मानपुर से और किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल हरदा से शामिल होंगे।

6 राज्यों के किसानों से करेंगे संवाद
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ वर्चुअल चर्चा करने वाले हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) के 18 हजार करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KRLNX2
via

No comments