आज शाम 6 बजे से शुरु हो जाएगी चेकिंग, 150 जगहों पर बनाए गए हैं सिक्योरिटी चेकिंग प्वाइंट - Web India Live

Breaking News

आज शाम 6 बजे से शुरु हो जाएगी चेकिंग, 150 जगहों पर बनाए गए हैं सिक्योरिटी चेकिंग प्वाइंट

भोपाल। साल 2020 का आज आखिरी दिन है। सभी नए साल के जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं लेकिन जरा ध्यान से। जी हां नए साल के जश्न के लिए राजधानी की पुलिस पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सड़क हादसों से बचाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है। शाम 6 बजे से शहर में चेकिंग शुरू कर देगी, वहीं रात 12 बजे के बाद सिर्फ आधे घंटे ही नए साल का जश्न मनाया जा सकेगा। कलेक्टर के निर्देश के बाद साढ़े 12 बजे सभी कुछ बंद करना होगा।

best-50-bars-pubs-clubs-goa.png

जानकारी के लिए बता दें कि शहर के करीब 150 प्रमुख मार्गों और स्थानों पर विशेष चेकिंग टीम तैनात की गई है। इसमें से 40 स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इमसें जुर्माना के साथ ही गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई रहेगी।

late-night-party_bfa_baratta_07162018-002-112-for-web.jpg

माननी होगी ये गाइडलाइन

- गार्डन या मैदानों में होने वाले आयोजन में एक बार में 200 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होना चाहिए।
- सभी होटल-रेस्त्रां, बार,पब संचालकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
- होटल, क्लब और पब आदि में भी 50% क्षमता के साथ ही नए साल का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा।
- सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि की जिम्मेदारी आयोजक की होगी।
- कोई शराब पीकर वाहन चलाते या हुडदंग करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
- होटल संचालकों को तय समय तक मेहमानों को विदा करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pPdCyD
via

No comments