राजधानी में सायक्लोथॉन का आयोजन आज, कोविड नियम का किया जाएगा पालन - Web India Live

Breaking News

राजधानी में सायक्लोथॉन का आयोजन आज, कोविड नियम का किया जाएगा पालन

भोपाल. ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी भोपाल में आज सायक्लोथॉन का आयोजन किया जायेगा। लाल परेड मैदान पर सुबह 7.30 बजे पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी झंडी दिखाकर सायक्लोथॉन का शुभारंभ करेंगे।

संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने बताया कि लाल परेड मैदान से तात्या टोपे राज्य खेल परिसर (टीटी नगर स्टेडियम) तक आयोजित सायक्लोथॉन में खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, पुलिस के जवान, शासकीय अधिकारियों के साथ ही आमजन हिस्सेदारी करेंगे। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है। सायक्लोथॉन में कोई भी नागरिक अपनी साइकिल और मास्क के साथ शामिल होकर भागीदारी कर सकता है। यह पूरी तरह निःशुल्क है।

रूट चार्ट
लाल परेड से टी टी नगर स्टेडियम तक करीब 15 किलोमीटर की यह सायक्लोथॉन लाल परेड ग्राउण्ड से प्रारंभ होगी जो काली मंदिर (तलैया थाना), मोती मस्जिद, रायल मार्केट, हमीदिया हॉस्पिटल होती हुई पुराना सचिवालय होकर लालघाटी चौराहा पहुंचेगी और यहाँ से व्ही आई पी रोड़ होकर कमला पार्क, पोलेटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा, होटल पलाश, रंगमहल चौराहा होती हुई टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37x9DQQ
via

No comments