कोचिंग क्लासेस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सख्त गाइडलाइन जारी - Web India Live

Breaking News

कोचिंग क्लासेस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सख्त गाइडलाइन जारी

 

 

भोपाल। कोरोना के चलते एक जनवरी से स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग एवं प्रशिक्षण संस्‍थानों को नई गाइडलाइन का पालन करना होगा। अब तक बंद रही कोचिंग संस्थानों को खोलने और नव वर्ष के लिए प्रशासन ने संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। बुधवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने यह आदेश जारी कर दिए।

 

कोचिंग क्लासेस खुलेंगी

नए नियम के मुताबिक कोचिंग संस्थान और ट्यूशन संस्थानों को भी पहले की तरह खोला जा सकेगा। इसके लिए कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। वर्तमान में9वीं से 12वीं तक के लिए भी कुछ शर्तों के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है, अतः 9वीं कक्षा से ऊपर के छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग संस्थान भी खोले जा सकते हैं।

 

  • -इसके लिए कहा गया है कि कक्षा में बैठने की कुल क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत की सीमा के साथ खोले जा सकेंगे। इसमें रेगुलर क्लासेस नहीं होंगी।
  • -कोई भी छात्र लगातार 2 दिन कोचिंग नहीं आएगा, अतः सप्ताह में एक छात्र को अलरनेट दिनों में तीन दिन ही बुलाया जा सकेगा।
  • -कोचिंग में आने वाले प्रत्येक छात्र की ओर से पूर्व निर्धारित प्रारूप में अभिभावकों की लिखित सहमति अनिवार्य होगी।
  • -कक्षा में बैठने की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि दो व्यक्तियों के बीच में कम से कम 6 फीट की दूरी रहे।
  • -संस्थान के मुख्य द्वार पर पूरे समय एक टीम रहेगी, जो थर्मलस्क्रीनिंग, हैंड सेनिटाइजेशन व मास्क के पश्चात ही प्रवेश करने देगी।
  • -कोचिंग संस्थान में यदि किसी छात्र या स्टाफ सदस्य कोविड पाजीटिव हो जाता है तो रिपोर्ट निगेटिव आने के 7 दिनों बाद ही उसे प्रवेश दिया जा सकेगा।
  • -संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से चालू रहना चाहिए, ताकि रिकार्डिंग मांगने पर उपलब्ध कराई जा सके।
  • -कोचिंग क्लासेस के छात्रावास पूरी तरह से बंद रहेंगे।

31 दिसंबर के लिए जरूरी निर्देश

-कलेक्टर की गाइडलाइन के मुताबिक जिले के होटलों, रेस्टोरेंट, क्लब और अन्य स्थानों पर उपलब्ध क्षेत्र की क्षमता के अधिकतम 50 फीसदी की सीमा के साथ व्यक्तियों को बैठाया जाएगा।
-बाहर से किसी सेलिब्रिटी को नहीं बुलाया जाएगा।
-आयोजन स्थल की वीडियो रिकार्डिंग भी अनिवार्य रूप से करवाना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34RNASX
via

No comments