बोर्ड परीक्षाएं: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने किए कई बदलाव - Web India Live

Breaking News

बोर्ड परीक्षाएं: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने किए कई बदलाव

भोपाल. कोरोना वायरस के कारण इस बार 10वीं और 12वीं के स्कूल देर से खुले जिस कारण अब परीक्षा भी देर से होगी। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल की10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस बार दो माह की देरी से अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगी, जो मई तक चलेगी। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन भी हो सकती है हालांकि अभी इसे लेकर निर्णय नहीं लिया गया है।

सोमवार को बोर्ड की साधारण सभा की बैठक हुई इस बैठक में सत्र 2020-21 से बोर्ड परीक्षा देने वाले दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ने कई बदलाव किए हैं। इस सत्र से सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी, बल्कि दो मुख्य परीक्षा ली जाएगी। श्रेणी सुधार के लिए स्टूडेंट को अगले साल का इंतजार नहीं करना होगा। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया, सचिव उमेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल की समिति का गठन किया जा चुका है। समिति गठित होने के बाद बोर्ड की साधारण सभा की पहली बैठक हुई। इसमें मंडल की परीक्षा, वित्त संबंधित अन्य बिंदुओं का अनुमोदन कराया गया। कोरोना वायरस के कारण इस बार 10वीं और 12वीं की कक्षाएं देर से शुरू हुईं। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण मध्यप्रदेश में अभी पहली से 8वीं तक के स्कूल बंद हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hN6rUz
via

No comments