बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान जल्द, इन लोगों को मिल सकती है जगह - Web India Live

Breaking News

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान जल्द, इन लोगों को मिल सकती है जगह

भोपाल. मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार के साथ ही बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में नियुक्तियां भी कर दी जाएंगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम का ऐलान रविवार को होने वाली एक अहम बैठक के बाद संभव है। पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश कार्यकारिणी में SC-ST व OBC के चेहरों को तवज्जो दी जाएगी। संगठन में सिंधिया गुट के कुछ नेताओं को भी एडजस्ट किया जाएगा।

 

रविवार की बैठक में फाइनल होंगे नाम
प्रदेश कार्यसमिति की नियुक्तियों के संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार की शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और संगठन सह मंत्री हितानंद शर्मा के साथ बैठक करने वाले हैं और उम्मीद है कि इस बैठक में नामों को फाइनल कर दिया जाएगा और फिर प्रदेश कार्यसमिति का ऐलान किया जाएगा।

 

सिंधिया गुट के इन चेहरों को मिल सकती है जगह ?
कैबिनेट विस्तार में सिंधिया गुट के तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत का नाम सामने आया है । जिसके बाद अब सिंधिया गुट के दूसरे नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में भी एडजस्ट किए जाने की संभावना है। खबरें हैं कि सिंधिया खेमे से सिर्फ तीन से चार लोगों को ही जगह दी जाएगी। जिनमें से एक-दो को प्रवक्ता व एक चेहरा संगठन में शामिल किया जा सकता है। पंकज चतुर्वेदी, विधायक रक्षा सिरोनिया और मनोज चौधरी को संगठन में लेने के लिए संगठन तैयार है लेकि सिंधिया विधायक मनोज चौधरी व रक्षा सरोनिया मंत्री बनवाना चाहते हैं । ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर सिंधिया खेमे से कौन कौन से चेहरे संगठन में शामिल किए जाते हैं।

 

हाईकमान ने तय किया 55 का फॉर्मूला
दिल्ली हाईकमान ने प्रदेश संगठन की कार्यसमिति के लिए पहले ही 55 का क्राइटेरिया निर्धारित कर दिया है और साफ निर्देश दिए हैं कि जब तक बहुत ही ज्यादा जरुरी न हो 55 साल से अधिक उम्र के किसी व्यक्ति को संगठन में न लिया जाए। हाईकमान ने संगठन में हर क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने के लिए भी कहा है जिसके बाद अब हर क्षेत्र से नेताओं को संगठन में शामिल करने की चुनौती भी पार्टी संगठन के सामने थी।

 

देखें वीडियो- गाड़ी से उतरकर मंत्री जी ने धकेला ठेला



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pKEY8G
via

No comments