सीएम ने कहा- पत्थरबाजों को आजीवन कारावास होगा, माफिया लोगों प्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा - Web India Live

Breaking News

सीएम ने कहा- पत्थरबाजों को आजीवन कारावास होगा, माफिया लोगों प्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा

भोपाल. मध्यप्रदेश में अब पत्थरबाजों के खिलाफ सरकार सख्त होती जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पत्थरबाजों और मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए कड़ा कानून बनाया जाएगा। जिससे उन्हें आजीवन कारावास मिल सके। हर तरह के माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें नेस्तानाबूद किया जाएगा। भू-माफिया के अवैध कब्जे से जमीन छुड़ाकर उसके पट्टे गरीबों को दिए जाएंगे। अपराधी तत्वों के लिए सरकार वज्र से ज्यादा कठोर है तथा सज्जनों के लिए फूल से भी ज्यादा कोमल।

ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस सम्मानित
मुख्यमंत्री चौहान ने ड्रग माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की सफलता पर इंदौर पुलिस को सम्मानित किया। ड्रग माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा 70 किलो एमडीएमए ड्रग जब्त कर इसकी अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोकने में सफलता अर्जित की। मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम गुरूप्रसाद पारासर और उनकी टीम को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया।

सीएम ने कहा- प्रदेश में कही भी हुक्का और रेव पार्टी नहीं होने दी जाएगी। नशे की परंपरा इंदौर में पनपने नहीं दी जाएगी। भूमाफियाओं से जमीन लेकर जरूरतमंद परिवारों को पट्टे पर देंगे। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी कानून लाऊंगा।

बर्बाद कर दूंगा
सीएम ने एक बार फिर सख्त लहजे में कहा- मैं गुंडे, बदमाश और माफिया-मिलावटखोरों को फिर चेता रहा हूं, प्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा। बिल्डिंग-मकान तुड़वा दूंगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3s0x5hx
via

No comments