मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने जीएमसी डीन की सदस्यता समाप्त की, प्रभार वापिस लेने सीएम को लिखा पत्र - Web India Live

Breaking News

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने जीएमसी डीन की सदस्यता समाप्त की, प्रभार वापिस लेने सीएम को लिखा पत्र

भोपाल; गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अरूणा कुमार द्वारा सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में गड़बड़ी के आरोपों के बाद मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव पर कार्रवाई की मंजूरी के लिए पत्र लिखने का मामला गर्मा गया है। गुरूवार को इस मामले के सामने आने के बाद सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए। सीएमटीए के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के नाम पत्र लिखकर जीएमसी भोपाल की डीन डॉ अरूणा कुमार को हटाने की मांग करते हुए पत्र लिखा। इधर भोपाल मेडिकल कॉलेज में दोपहर बाद चिकित्सा शिक्षकों ने सामान्य सभा की बैठक कर डीन डॉ. अरूणा कुमार को मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया। यही नहीं उन्हें एमटीए के व्हाटसअप ग्रुप से भी रिमूव कर दिया।
विवाद रोकने डीन को हटाया जाना जरूरी

जीएमसी में शुरू हुए इस बवाल को थामने के लिए संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने चिकित्सा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर बात की। संभागायुक्त ने कॉलेज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने को कहा। लेकिन इसके बावजूद चिकित्सा शिक्षक ऑडिटोरियम में इक_े हुए और डीन द्वारा लिखे गए पत्र को तानाशाही पूर्ण बताते हुए चिकित्सा शिक्षकों की आवाज दबाने वाला बताया। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार को तत्काल डीन का प्रभार वापस लेना चाहिए। विवादों के कारण इन्होंने स्वयं इस्तीफा दिया था। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद उनसे मुलाकात कर प्रभार वापसी की मांग की जाएगी।
इनका कहना है-

डीन का काम प्रशासनिक व्यवस्थाओं का संचालन करना है और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का काम अपने साथियों की आवाज उठाना है। दोनों की अपनी-अपनी भूमिका है। लेकिन साथियों के साथ यदि कुछ गलत होने पर आवाज उठाने वाले हमारे संघ के पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखना तानाशाही का प्रतीक है। इन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए। प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज की इकाईयां संभागायुक्तों को ज्ञापन देंगी जब सरकार नहीं सुनेगी तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पडेगा।
डॉ. सुनील अग्रवाल

अध्यक्ष, सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iXeEpH
via

No comments