सरकारी भूमि पर प्रतिमा रखने पर विवाद, एडीएम की गाड़ी तोड़ी - Web India Live

Breaking News

सरकारी भूमि पर प्रतिमा रखने पर विवाद, एडीएम की गाड़ी तोड़ी

श्योपुर. विजयपुर थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव मे शनिवार शाम उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब शासकीय भूमि पर आंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहंची और प्रतिमा हटवा दी। प्रतिमा ले जाते समय आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया। इससे एसडीएम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मामला बिगड़ता देख आसपास के थानों से पुलिस बल बुलवाया गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। बाद में प्रशासन ने प्रतिमा को पुन: उसी जगह रखवा दिया।

jabalpur.jpg

14 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई
जबलपुर. जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने ४० हजार वर्गफीट शासकीय जमीन भूमाफियाओं से मुक्त कराई। खजरी खिरिया बायपास के पास स्थित इन जमीनों की कीमत १४ करोड़ से अधिक आंकी गई है। यहां ३६ करोड़ से अधिक की लागत से मकान, दुकान, दो मंजिला शॉपिग कॉम्प्लेक्स बनाए गए थे। नजर अली ने ९ हजार, नसीम ने दो हजार, दीपक यादव से १४ हजार, रियान खान ने एक हजार, हाजी अली से ५ हजार, सानू रुई वाले से ३५००, रमजान अली से ३२०० वर्गफीट जमीन पर कब्जा किया था।

दो करोड़ की जमीन पर बना मकान गिराया
भोपाल. पुराने शहर में 35 से ज्यादा गंभीर अपराध करने वाले कुख्यात बदमाश अहमद शाह उर्फ बाबी पिता सैयद अख्तर अली के कब्जे से पुलिस एवं प्रशासन ने शनिवार को दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन छुड़वाई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38O0GBS
via

No comments