मध्य प्रदेश सरकार दे रही है सुनहरा मौका, इस तरह आप भी जीत सकते है हजारों रुपये - Web India Live

Breaking News

मध्य प्रदेश सरकार दे रही है सुनहरा मौका, इस तरह आप भी जीत सकते है हजारों रुपये

भोपाल/ क्रिएटिविटी का शौक रखने वालों के लिये मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार घर बैठे 10 हजार रुपए कमाने का मौका दे रही है। अगर आप भी क्रिएटिविटी का शौक रखते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, मध्य प्रदेश का महिला एवं बाल विकास विभाग जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉम व्हाटसएप पर पिक्चर मैसेज क्रिएटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। प्रतियोगिता में जीतने वाले को पुरुस्कार स्वरूप 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- Birthday Special : राहुल द्रविड़ ही बना सके हैं दुनियाभर में सिर्फ ये रिकॉर्ड, सचिन भी रह गए पीछे


18 से 40 वर्ष तक के लोग ले सकेंगे प्रतियोगिता में भाग

आपको बता दें कि, आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रिएटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं औक महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला और किशोरी सशक्तिकरण , महिला और बच्चों की सुरक्षा के साथ साथ जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 18 से 40 वर्ष की आयु समुह के लोग शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 26 जनवरी होगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- छेड़छाड़ का आरोप लगाकर बीच सड़क पर लड़के को डंडे से पीट रही थी लड़की, पुलिस के सामने हुआ ये खुलासा


प्रतिभागियों की क्रिएटिविटी पर आधार होंगे त्रिस्तरीय पुरुस्कार

ये भी बता दें कि, प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 55 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें पहला पुरुस्कार 10 हजार रुपये का होगा, जो पहले पांच लोगों को दिया जाएगा। इसी तरह श्रेणी में आने वाले अन्य दस प्रतिभागियों को 5 हजार रुपये देकर पुरुस्कृत किया जाएगा। वहीं, इसके आगे के 50 प्रतिभागियों को 1 हजार के तृतीय पुरस्कार दिऐ जाएंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- घर में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर, धूप ले रही वृद्धा पर चढ़ा, इलाज के दौरान महिला की मौत


इस तरह प्रतियोगिता में जुड़ सकेंगे आप

news

व्हाटसएप पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता की संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in, https://ift.tt/3sa4MNT और विभागीय यू-ट्यूब चैनल mpwcd पर उपलब्ध कर दी गई है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए www.amrutpaan.org पर लॉगइन भी कर सकते हैं।

 

विधायक निधि से बिना अनुमति बनवा दिया यात्री प्रतीक्षालय, नपा ने तोड़ा - video



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K4PpFb
via

No comments