वन विभाग ने की मंत्री पर FIR की मांग, कांग्रेस ने की पद से हटाने की मांग - Web India Live

Breaking News

वन विभाग ने की मंत्री पर FIR की मांग, कांग्रेस ने की पद से हटाने की मांग

भोपाल. अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली मध्यप्रदेश सरकार की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में होने की वजह उनका कोई बयान नहीं बल्कि वन विभाग की तरफ से दिया गया वो आवेदन है जिसमें मंत्री ऊषा ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। वन विभाग की तरफ से दिया गया आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे लेकर अब कांग्रेस ने भी सरकार से मंत्री ऊषा ठाकुर को पद से हटाने की मांग की है।

 

letter.jpg

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटर
दरअसल वन विभाग की तरफ से इंदौर के एक थाने में मंत्री ऊषा ठाकुर पर FIR दर्ज किए जाने की मांग करते हुए एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में वन विभाग की तरफ से मांग की गई है कि मंत्री ऊषा ठाकुर पर डकैती व शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाए। मंत्री ऊषा ठाकुर पर आरोप लगाया गया है वन परिक्षेत्र में अवैध खुदाई में जब्त जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली को मंत्री अपने साथियों के साथ मिलकर जबरदस्ती छुड़ाकर ले गई हैं।

 

सलूजा ने दूसरे ट्वीट में मंत्री को पद से हटाने की मांग करते हुए लिखा- मंत्री को तत्काल पद से हटाया जावे और मंत्री पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो। अवैध कार्यों को मंत्रियो का खुला संरक्षण, यह साबित हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MWVmFf
via

No comments