Hindi List of Ekadashi Vrat 2021 : साल 2021 में एकादशी व्रत की तिथियां, यहां देखें पूरी लिस्ट - Web India Live

Breaking News

Hindi List of Ekadashi Vrat 2021 : साल 2021 में एकादशी व्रत की तिथियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

साल 2020 समाप्त होने के साथ ही नए साल 2021 आगाज हो चुका है, इस नया साल के शुरू होने के साथ ही नए व्रत और त्योहार भी आने शुरू हो गए हैं . इन्ही में से एकादशी भी एक है.

हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह में दो बार एकादशी आती है. हर एक एकादशी का अपना एक विशेष महत्व होता है. हिन्दू पौराणिक शास्त्रों में एकादशी तिथि का बड़ा महत्व बताया गया है.

एकादशी को ‘हरि का दिन’ और ‘हरि वासर’ के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत को रखने की एक मान्यता यह भी है कि इससे पूर्वज या पितरों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. ऐसे में आज हम आपको साल 2021 में पड़ने वाली सभी एकादशी और उनकी तिथियों के बारे में बता रहे हैं आइए जानते हैं इनके बारे में-

दिन ( दिनांक) - एकादशी

: शनिवार, 09 जनवरी 2021- सफला एकादशी
मुहूर्त - सफला एकादशी पारणा मुहूर्त :07:15:18 से 09:20:38 तक 10, जनवरी को
अवधि : 02 घंटे 5 मिनट


: रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी
मुहूर्त - पौष पुत्रदा एकादशी पारणा मुहूर्त :07:12:49 से 09:21:06 तक 25, जनवरी को
अवधि : 02 घंटे 8 मिनट


: रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी
मुहूर्त - षटतिला एकादशी पारणा मुहूर्त :07:05:20 से 09:17:25 तक 8, फरवरी को
अवधि : 02 घंटे 12 मिनट


: मंगलवार, 23 फरवरी 2021- जया एकादशी
मुहूर्त - जया एकादशी पारणा मुहूर्त :06:51:55 से 09:09:00 तक 24, फरवरी को
अवधि : 02 घंटे 17 मिनट


: मंगलवार, 09 मार्च 2021- विजया एकादशी
मुहूर्त - विजया एकादशी पारणा मुहूर्त :06:37:14 से 08:59:03 तक 10, मार्च को
अवधि : 02 घंटे 21 मिनट


: गुरुवार, 25 मार्च 2021- आमलकी एकादशी
मुहूर्त - आमलकी एकादशी पारणा मुहूर्त :06:18:53 से 08:46:12 तक 26, मार्च को
अवधि : 02 घंटे 27 मिनट


: बुधवार, 07 अप्रैल 2021- पापमोचिनी एकादशी
मुहूर्त - पापमोचनी एकादशी पारणा मुहूर्त :13:39:14 से 16:10:59 तक 8, अप्रैल को
अवधि : 02 घंटे 31 मिनट
हरि वासर समाप्त होने का समय :08:42:30 पर 8, अप्रैल को


: शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021- कामदा एकादशी
मुहूर्त - कामदा एकादशी पारणा मुहूर्त :05:47:12 से 08:24:09 तक 24, अप्रैल को
अवधि : 02 घंटे 36 मिनट


: शुक्रवार, 07 मई 2021- वरुथिनी एकादशी
मुहूर्त - वरुथिनी एकादशी पारणा मुहूर्त :05:35:17 से 08:16:17 तक 8, मई को
अवधि : 02 घंटे 41 मिनट


: रविवार, 23 मई 2021- मोहिनी एकादशी
मुहूर्त - मोहिनी एकादशी पारणा मुहूर्त :05:26:08 से 08:10:52 तक 24, मई को
अवधि :2 घंटे 44 मिनट

रविवार, 06 जून 2021- अपरा एकादशी
सोमवार, 21 जून 2021- निर्जला एकादशी
सोमवार, 05 जुलाई 2021- योगिनी एकादशी
: मंगलवार, 20 जुलाई 2021- देवशयनी एकादशी

: बुधवार, 04 अगस्त 2021- कामिका एकादशी

: बुधवार, 18 अगस्त 2021-श्रावण पुत्रदा एकादशी

: शुक्रवार, 03 सितंबर 2021- अजा एकादशी

: शुक्रवार, 17 सितंबर 2021- परिवर्तिनी एकादशी

: शनिवार, 02 अक्टूबर 2021-इन्दिरा एकादशी

: शनिवार, 16 अक्टूबर 2021- पापांकुशा एकादशी

: सोमवार, 01 नवंबर 2021- रमा एकादशी

: रविवार, 14 नवंबर 2021- देवोत्थान एकादशी

: मंगलवार, 30 नवंबर 2021- उत्पन्ना एकादशी

: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021- मोक्षदा एकादशी

: गुरुवार, 30 दिसंबर 2021- सफला एकादशी
मुहूर्त - सफला एकादशी पारणा मुहूर्त :07:13:29 से 09:17:40 तक 31, दिसंबर को
अवधि : 02 घंटे 4 मिनट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L074yl
via

No comments