LIVE Budget 2021 Speech: वित्त मंत्री ने पेश किया आम बजट, जानिए मध्यप्रदेश के खाते में क्या आया - Web India Live

Breaking News

LIVE Budget 2021 Speech: वित्त मंत्री ने पेश किया आम बजट, जानिए मध्यप्रदेश के खाते में क्या आया

भोपाल। केंद्रीय सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सोमवार को आम बजट पेश कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की। आइए जानते हैं मध्यप्रदेश को इस बजट में क्या मिला और क्या थी उम्मीदें...।

 


वित्त मंत्री ने सोमवार को संसद भवन में ठीक 11 बजे अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। यह पहला मौका है जब पेपरलेन बजट पेश किया गया है। कोरोनाकाल में पेश होने वाले इस बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं कीं।

 

Live Updates

 

12.35 AM
-इंश्योरेंस सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को 49 फीसद से बढ़ाकर 74 फीसद होगी।
-सीतारमण ने 'अर्बन स्वच्छ भारत मिशन 2.0' की घोषणा, पांच साल में 1,41,678 करोड़ खर्च करेगी सरकार।

11.55 AM

मध्यप्रदेश राज्य के लिए अभी तक कोई विशेष घोषणा नहीं हुई है। मध्यप्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

11.45 AM

वित्त मंत्री ने बताया कि भारत में कोविड-19 के दो वैक्सीन उपलब्ध हैं। जल्द ही और वैक्सीन की उम्मीद कर रहे हैं। सरकार 'इकोनॉमिक रिसेट' के लिए पूरी तरह तैयार है।


11.30 AM

प्राइमरी, सेकंडरी और टेरटियरी हेल्थकेयर के लिए एक नई केंद्रीय पोषित स्कीम 'आत्मनिर्भर हेल्थ योजना' शुरू होगी। इसके लिए 64,180 करोड़ का बजट में आवंटन।

11.15 AM

-गेल (इंडिया) लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और HPCL के पाइपलाइनों का मुद्रीकरण किया जाएगा।
-नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत एक लाख करोड़ मूल्य की 217 परियोजनाएं पूरी की गईं।
-सरकार का लक्ष्य इस साल 11,000 किलोमीटर की हाईवे परियोजनाओं को पूरा करना है।
-रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए और इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39BdAVv
via

No comments