राजधानी शर्मसार : 10 साल की बच्ची से 50 साल के अधैड़ ने की ज्यादती, 48 घंटे दर्द से तड़पती रही मासूम - Web India Live

Breaking News

राजधानी शर्मसार : 10 साल की बच्ची से 50 साल के अधैड़ ने की ज्यादती, 48 घंटे दर्द से तड़पती रही मासूम

भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 10 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधैड़ व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने ज्यादती करने के बाद बच्ची को किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद 48 घंटे तक बच्ची दर्द से तड़पती रही, लेकिन डर के मारे उसने घर के किसी सदस्य को बताने की हिम्मत नहीं की। बच्ची की हालत देखते हुए मां ने उसे हिम्मत देते हुए पूछा, तो दर्द से कराहते हुए बेटी मां से लिपटकर रोने लगी। इसके बाद बच्ची की मां उसे लेकर थाने पहुंची, जहां शिकायत दर्ज किये जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- उमा के शराबबंदी अभियान को कांग्रेस का समर्थन, पूर्व मंत्री बोले- 'मुख्यमंत्री को हिम्मत करके शराबबंदी करना चाहिए'


आरोपी की पत्नी भी थाने पहुंची

मामला राजधानी ते शाहपुरा थाना इलाके का है। जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक, 10 साल की बच्ची चौथी कक्षा की छात्रा है। उसकी मां द्वारा द्रज शिकायत के अनुसार, दो दिनों से उनकी बेटी किसी से बातचीत नहीं कर रही थी। इस दौरान उसकी तबियत भी खराब लग रही थी। वो डरी-डरी सी नजर आ रही थी। जब उसने उससे बात की, तो वो रोने लगी और मुझसे लिपट गई। उसने बताया कि, अंकल सुनील तिरोले उसके साथ दो दिन से गलत काम कर रहे हैं। बेटी की बात सुनते ही माता-पिता उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर सुनील के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- नशे में धुत बदमाशों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़, डॉक्टर ने विरोध किया तो काट दी उंगली, CCTV में कैद हुई वारदात


घर के बाहर खेल रही थी मासूम तो गोद में उठाकर ले गया था आरोपी

जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि, घटना के बाद ही बच्ची काफी डरी हुई है। जबकि, उसे उसके परिवार और पुलिस द्वारा काफी हिम्मत देने की कोशिश भी की जा चुकी है, लेकिन वो इतनी डरी हुई है कि, अपनी मां के सिवा किसी से बात ही नही कर रही। बच्ची ने अपनी मां के सामने बताया कि, वो दो दिन पहले गली में खेल रही थी। अंकल सुनील आए और उसके साथ खेलने लगे। उसके बाद वे उसे गोद में उठाकर एक गली में ले गए। यहां उन्होंने उसके साथ गलत काम किया। रोने पर धमकाते हुए बोले कि, अगर उसने किसी को बताया, तो वो उसे बहुत मारेंगे। दूसरे दिन भी उसे जबरन पकड़ कर अपने साथ ले गए और गलत काम किया। उसके बाद से उसे बहुत तकलीफ हो रही है। फिलहाल, पुलिस और उसके माता-पिता बच्ची की काउंसलिंग कर रहे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- गृह क्षेत्र पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता समिति कर्मचारियों ने किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो


तीन बच्चों का पिता है आरोपी

शाहपुरा पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज करने के बाद देर रात को आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में भी पेश कर दिया जाएगा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, पत्नी और तीन बेटे हैं और वो उन्हीं के साथ रहता है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद रविवार सुबह उसकी पत्नी भी उससे मिलने थाने पहुंची। हालांकि, पत्नी ने न तो पुलिस से और न ही थाने में मौजूद बच्ची के परिजन से कोई बात की।

बदमाशों ने क्लिनिक में की तोड़फोड़ - video



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pXAc8z
via

No comments