खत्म हो गई हैं कई सारी पाबंदियां, अब शादियों में आ सकेंगे 100 से ज्यादा लोग - Web India Live

Breaking News

खत्म हो गई हैं कई सारी पाबंदियां, अब शादियों में आ सकेंगे 100 से ज्यादा लोग

भोपाल। बीते साल मार्च में शुरु हुए कोरोना वायरस (coronavirus) ने आम जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है लेकिन अब धीरे-धीरे गाड़ी पटरी (corona guideline) पर आने लगी है। वहीं अब एक फरवरी से लागू नई कोरोना एसओपी के बाद बहुत सारी चीजों पर लगी पाबंदी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। अब शादी विवाह के लिए प्रशासन से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी लेकिन लोगों को अभी भी मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। जानिए और किन चीजों पर खत्म हो गई है पाबंदी...

9 months later there is a big reduction in the number of new corona patients in Rajasthan

- मंदिर-धार्मिक- जगराते-भंडारे भी हो सकेंगे
- शहरों में मेले भी लगेंगे - बड़े आयोजन भी होंगे
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्कल बनाने के आदेश खत्म
- दुकानों और संस्थानों के बाहर नहीं पड़ेंगे सर्कल
- अब लोग मंदिरों में बजा सकेंगे घंटियां
- शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर
- गौरतलब है कि सिनेप्लेक्स अब भी बंद हैं
- सीट खाली नहीं छोड़ना होगी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cC7yWM
via

No comments