13 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती: इंटरव्यू से होगा चयन, केवल ये लोग कर सकते हैं अप्लाई - Web India Live

Breaking News

13 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती: इंटरव्यू से होगा चयन, केवल ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

भोपाल. मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। नेहरू युवा केन्द्र में 13 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकली है। नेहरू युवा केन्द्र संगठन (NYKS) ने 13 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी है।

इच्छुक उम्मीदवार नेहरू युवा केन्द्र संगठन की आधिकारिक वेबसाइट nyks.nic.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा इस सत्र में कुल 13,206 वालंटियर के पदों को भरा जाना है, जिसके लिए 623 केंद्रों के हर ब्लॉक पर दो वॉलंटियर को तैनात किया जाएगा।

कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने वाले उम्मीवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। किसी संस्था में नियमित पढ़ाई करने वाले छात्रों अप्लाई नहीं कर सकते हैं। प्राइवेट पढ़ाई करने वाले छात्र या अनियमित क्लास अटेंड करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 18 वर्ष से लेकर 29 वर्ष तक की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 1 अप्रैल 2021 तक के आधार पर की जाएगी।

कैसे होगा चयन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदक को सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी के साथ फोटोकॉपी भी लाना होगा। उन दस्तावेजों के साथ ही आपको अपना आवेदन पत्र भी देना होगा।

आवेदन करने के लिए जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 05 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 20 फरवरी 2021
इंटरव्यू की तारीख- 25 फरवरी से 05 मार्च 2021
रिजल्ट - 15 मार्च 2021

इन पदों के लिए कितना होगा वेतनमान
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 5000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। उम्मीदवारों को इंटरव्यू की जानकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर या फिर ई-मेल करके दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39Z4jXH
via

No comments