दुनिया के 25 नेशनल पार्कों में शामिल हुआ बांधवगढ़ नेशनल पार्क - Web India Live

Breaking News

दुनिया के 25 नेशनल पार्कों में शामिल हुआ बांधवगढ़ नेशनल पार्क

 

भोपाल। वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है, कि मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। एक एजेंसी ने पर्यटकों के सर्वे के मुताबिक एक सूची जारी की है, जिसमें दुनिया के 25 नेशनल पार्क हैं, जिसे विश्वभर में पसंद किया जाता है। इनमें से मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट भी है।

बांधवगढ़ में बाघों का कुनबा, तस्वीर देखकर लगा जैसे ये जंगल में भी बरत रहे ऐहतियात

 

 

मध्यप्रदेश के वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के साथ दुनियाभर के पर्यटकों को बांधवगढ़ पहले से ही आकर्षित करता रहा है। यही कारण है कि ट्रिप एडवाइजर एजेंसी के सर्वे में लोगों ने बांधवगढ़ को भी बेहद पसंद किया है। मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ 25 नेशनल पार्को की सूची में प्रमुख स्थान रखता है। इसी प्रकार उत्तराखंड का जिम कार्बेट नेशनल पार्क विश्व में दूसरे नंबर पर है।

 

क्यों खास है बांधवगढ

  • -उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क में टाइगर रिजर्व, जैव विविधता को प्रमुख आकर्षण बताया गया है।
  • -बांधवगढ़ 1536 वर्ग किमी. में फैला हुआ है, जिसमें 126 बाघ हैं।
  • -इसके अलावा तेंदुए, जंगली हाथी, बायसन, बारहसिंघा, हिरण के साथ 22 से अधिक स्तनधारियों की प्रजातियां पाई जाती हैं।
  • -ऊंचे-ऊंचे घास मैदान, बांस का जंगल, बांधवाधीश किला भी कौतूहल बना रहता है।
  • -यहां के बफर जोन में सफारी योजना शुरू की गई है, जिसमेंहॉट एयर बलून सफारी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।
  • -दिन के साथ ही नाइट सफारी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।-बांधवगढ़ में रहने, खाने के लिए मध्यप्रदेश का टूरिज्म विभाग बुकिंग की भी सुविधा देता है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p3Afyf
via

No comments