यात्रियों के लिए अच्छी खबर: अब इस स्टेशन में भी रूकेगी ट्रेन, 6 फरवरी से मिलेंगे टिकट - Web India Live

Breaking News

यात्रियों के लिए अच्छी खबर: अब इस स्टेशन में भी रूकेगी ट्रेन, 6 फरवरी से मिलेंगे टिकट

भोपाल. कोरोना वायरस के कारण बेपटरी हुई जिंदगी धीरे-धीरे एक बार फिर से पटरी पर लौटने लगी है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद जहां संक्रमण के मामले कम हुए हैं वहीं अब कई ट्रेनों में सुविधा बढ़ाने की तैयारी चल रही है। कई ट्रेनों के स्टॉपेज फिर से बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है। रेवांचल एक्सप्रेस को अब ऊंचेहरा रेलवे स्टेशन पर भी रोका जाएगा।

जानकारी के अनुसार, रेल प्रशासन ने हबीबगंज से रीवा के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 02185 और 02186 का स्टोपेज अब ऊंचेहरा रेलवे स्टेशन भी होगा। रेल प्रशासन ने इस इस गाड़ी का हाल्ट ऊंचेहरा पर करने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 6 फरवरी से आते और जाते समय अब ऊंचेहरा रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण इस गाड़ी के स्टोपेज कम कर दिए गए थे।

रेवांचल एक्सप्रेस आते और जाते समय ऊंचेहरा में नहीं रूकती थी। सतना रेलवे स्टेशन के बाद ये गाड़ी सीधे मैहर में खाड़ी होती थी। वहीं, हबीबगंज से रीवा जाते समय इस ये गाड़ी मैहर के बाद सतना रूकती थी लेकिन अब ये गाड़ी ऊंचेहरा में भी रूकेगी।

वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली (02721) हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से अगली सूचना तक भोपाल रेलवे स्टेशन ने प्लेटफार्म नंबर चार से होकर चेलगी। अभी यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 से होकर गुजरती थी। लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण अगले आदेश तक यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 से निकलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rBiMz9
via

No comments