गलन बढ़ने के साथ टूटा ठंड का रिकॉर्ड, अभी इन 8 जिलों में पड़ेगी 'कड़ाके की ठंड' - Web India Live

Breaking News

गलन बढ़ने के साथ टूटा ठंड का रिकॉर्ड, अभी इन 8 जिलों में पड़ेगी 'कड़ाके की ठंड'

भोपाल। राजधानी भोपाल में फरवरी के दूसरे हफ्ते में ठंड (weather forecast)ने अपने तेवर कड़े कर लिए है। प्रदेश के लगभग कई जिलों में ठंड (cold days) का एक दौर औऱ शुरू हो गया है। बात दो जिलों को छोड़कर करें तो सभी जगह रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा। वहीं राजधानी भोपाल में पारा 0.3 डिग्री से लुढ़ककर 7.9 डिग्री पर पहुंचा गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग का कहना है कि खंडवा, खरगोन, बैतूल, बालाघाट, भोपाल, जबलपुर, सिवनी, सागर, धार जिलों में एक बार फिर मंगलवार को शीतलहर चलने की संभावना है।

cold_6546212_835x547-m.jpg

वहीं बात रात की करें तो ठंड के तेवर अभी भी तीखे बने हुए हैं। पश्चिमी मप्र के रायसेन जिले को छोड़कर भोपाल, उज्जैन, धार समेत सभी जिलों में अधिकतम तापमान 0.6 से लेकर 3.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। पूर्वी मप्र के छिंदवाड़ा समेत लगभग सभी जिलों में दिन का तापमान 2.4 डिग्री से अधिक नहीं बढ़ा। इसके अलावा ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान में अधिक गिरावट नहीं हुई है। कुछ जिलों में गिरावट स्थिर भी हो गई है।

सोमवार को न्यूनतम तापमान रविवार के मुकाबले 0.3 से गिरकर 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है। बीते दो दिनों से अधिक गिरावट हो रही थी। इसका असर ठंड के रूप में सामने है। अब संभावना है कि न्यूनतम तापमान में गिरावट स्थिर ही रहेगी।

mausam_up_6605067_835x547-m.jpg

संबसे ठंडे शहर (डिग्री तापमान में)

खंडवा 6.4
पचमड़ी 3.0
उमरिया 5.4
रायसेन 5.5
बैतूल 5.8
नौगांव 5.8
उज्जैन 7.0
खुजराहो 6.5
जबलपुर 7.8
छिंदवाड़ा 7.1



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tEcnEY
via

No comments