जेब पर लगा तगड़ा झटका, फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर - Web India Live

Breaking News

जेब पर लगा तगड़ा झटका, फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर

भोपाल। बीते दिन ही आम बजट जारी हो गया है। आम बजट 2021-22 से पहले इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी (LPG cylinder) सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां जानकारी के लिए बता दें कि आईओसीएल हर महीने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) की कीमतों की समीक्षा करती है और नए रेट का ऐलान करती है।

वहीं अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम सिलिंडर बढ़ाए गए हैं, साथ ही तेल कंपनियों द्वारा छात्रों के लिए लॉन्च किए छोटू सिलेंडर के दाम 45.50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। पांच किलो वजन वाला सिलिंडेर 402 की जगह 447.50 रुपए का आएगा।

वहीं व्यवसायिक सिलिंडेर के 10 रुपए किलो बढ़ाए गए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये नई दरें 1 आज से ही लागू हो जाएंगी। अब 19 किग्रा के इस सिलेंडर के लिए जलपान और भोजनालय चलाने वालों को 1354 रु की जगह 1544.50 रु. देने पड़ेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3thUmvU
via

No comments