सोना-चांदी खरीदने का सुनहा मौका, भाव में अच्छी-खासी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट - Web India Live

Breaking News

सोना-चांदी खरीदने का सुनहा मौका, भाव में अच्छी-खासी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट

भोपाल। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये अच्छा समय है। बता दें कि सोना एक बार फिर सस्ता (Gold Price) हुआ है। वहीं चांदी के भाव में भी आज गिरावट देखने को मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में भारी कटौती की घोषणा की है। यही कारण है कि निवेशक सोने में मुनाफावसूली कर रहे हैं। इसलिए सोना-चांदी के दामों में गिरावट हो रही है।

photo_2020-09-23_17-24-57_6417739_835x547-m.jpg

जानिए भोपाल में सोने का रेट

बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां पर सोने का आज का भाव 24 कैरेट के सोने की कीमत 49050.00 प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी की कीमत 71300.00 प्रति एक किलो है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchnage) पर गुरुवार को फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 350 रुपये की गिरावट के साथ 47,400 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। वहीं बात चांदी की करें तो चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 836.00 रुपये की गिरावट के साथ 67,729.00 रुपये पर कारोबार कर रही थी।

photo_2020-10-16_11-35-48_6462865_835x547-m.jpg

तेजी से आई गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार के बाद आज यानी बुधवार को भी चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ गिरावट दर्ज हुई। अब इसके दाम 1,955 रुपये गिरकर 67,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। वहीं बात इंटरनेशनल बाजार की करें तो वहां पर भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका में गोल्ड 10.89 डॉलर की गिरावट के साथ 1,823.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 26.5 डॉलर के लेवल पर थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MXof3S
via

No comments