किसान नेताओं को रात में ही कर दिया नजरबंद
भोपाल. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को भोपाल के आसपास प्रमुख मार्गों पर किसानों ने दोपहर 12 से 3 बजे तक ***** जाम की कोशिश की। अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के बैनर तले किसानों ने अयोध्या बायपास, ईंटखेड़ी, सूखीसेवनिया, बैरसिया इलाकों में सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से तीनों कानून तत्काल वापस लेने की मांग की।
संगठन के संयोजक विजय कुमार ने आरोप लगाया है कि
भोपाल में संगठन के कई नेताओं को पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार रात
ही नजरबंद कर लिया था। शनिवार को नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की गई पर किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया है।
इधर, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल सिंह राठौर, ग्रामीण अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव सहित तमाम नेता परवलिया ब्रिज पर धरना देने पहुंचे। पूर्व मंत्री शर्मा के निर्देशन में धरना थोड़ी देर जारी रहा। पुलिस बल ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कांग्रेस नेताओं को खींचकर हटाना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस अधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस ने मामले में सार्वजनिक रास्ता बंद करने, बिना अनुमति प्रदर्शन के आरोप में शर्मा सहित सभी नेताओं को गिरफ्तार
कर लिया।
शहर के अंदर सामान्य रहे हालात
एडिशनल एसपी ट्रैफिक संदीप दीक्षित के मुताबिक किसानों के प्रदर्शन के चलते शहर की सीमा पर मौजूद पुलिस थानों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया था, ताकि आंदोलनकारी किसान शहर के अंदर आकर व्यवस्था प्रभावित नहीं कर सकें। पुलिस के मुताबिक ईंटखेड़ी, सूखीसेवनिया, बैरसिया, परवलिया सहित अन्य इलाकों में सड़क पर पुलिस बल तैनात रहा, जिससे प्रदर्शन शांति पूर्वक चला।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jtNOGi
via
No comments